×

हैदराबाद के मुकाबले में प्रीति नहीं इस खूबसूरत अभिनेत्री ने खींचा सबका ध्यान

घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद के फैन काफी संख्या में पहुंचे थे। टॉलीवुड के काफी नामी चेहरे भी मैच में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने मौजूद थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 27, 2018 7:05 PM IST

गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर पर खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हरा सबको हैरान कर दिया। पंजाब क्रिस गेल, लोकेश राहुल, करुण नायर एरॉन फिंच जैसे धुंआधार बल्लेबाज होने के बाद भी 133 रन हासिल नहीं कर पाया। इस मैच में भी पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा टीम को चीयर करती दिखी पर सबका ध्यान साउथ एक्ट्रेस ईशा चावला ने खींचा।

हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों को चीयर करने हजारों चाहने वाले स्टेडियम में मौजूद थे। घरेलू टीम हैदराबाद के फैन यहां काफी संख्या में पहुंचे थे। टॉलीवुड के काफी नामी चेहरे भी मैच में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे।

SRH won #ipl2018

A post shared by Isha Chawla (@ishachawla63) on

अभिनेता राणा दग्गुबती, वेंकटेश के साथ मैच का मजा लेती हुई एक्ट्रेस ईशा चावला भी नजर आई। फुल मस्ती के मूड में नजर आ रही ईशा तो हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान सीटियां भी बजा रही थी। लो-स्कोरिंग मुकाबले में मनीष पांडे ने अहम पारी खेली थी। मनीष के अर्धशतक पर भी ईशा ने सीटियां बजाई।

 

CSK CSK .#ipl2018 #csk love you @mahi7781

 

A post shared by Isha Chawla (@ishachawla63) on


आपको बता दें ईशा ने हैदराबाद की जीत के बाद अपने सोशल अकाउंट पर मैच की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर के साथ उन्होंने सनराइजर्स की जीत की जानकारी दी। वैसे ईशा चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच का भी लुत्फ उठाती देखी गई थी। उनके इंस्टाग्राम पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार पारी के बाद की भी तस्वीर है।

TRENDING NOW