×

वीडियो: जब खुद को 'बकरा' बनने से नहीं रोक सके राहुल द्रविड़

दुनिया भर के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले द्रविड़ एक लड़की के सवालों में उलझ कर रह गए और 'बकरा' बन गए

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 12, 2016 5:46 PM IST

दुनिया भर के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले द्रविड़ एक लड़की के सवालों में उलझ कर रह गए © PTI
दुनिया भर के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले द्रविड़ एक लड़की के सवालों में उलझ कर रह गए © PTI

भारतीय क्रिकेट के ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ आज 43 साल के हो गए हैं। अपनी क्लासी बल्लेबाज और मजबूत डिफेंस के दम पर क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले द्रविड़ ने दुनिया के हर कोने में रन बनाए। राहुल द्रविड़ के आगे दुनिया भर के गेंदबाजों ने हार माना। द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में हर तरह की गेंदे खेली उन्होने दुनिया भर के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के बाउंसर, यार्कर और गुगली का सामना किया होगा। लेकिन एक शो के दौरान खुद को ‘बकरा’ बनाने से नहीं रोक सके। लेकिन ‘बकरा’ बनते समय भी द्रविड़ एक रीयल जेंटलमैन वाला व्यवहार किया। आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी कि आखिर बड़े-बड़े गेंदबाजों को फेल करने वाले द्रविड़ कैसे खुद को ‘बकरा’ बनाने से नहीं रोक सके।  ALSO READ: राहुल द्रविड़ बर्थ डे स्पेशल: जानिए द्रविड़ से जुड़ी 10 रोचक बातें

तो हुआ यूं कि एमटीवी के मशहूर शो ‘एमटीवी बकरा’ ने राहुल द्रविड़ को ‘बकरा’ बनाने की ठानी और चल दिए राहुल द्रविड़ के पास। इसके लिए एमटीवी ने एक महिला रिपोर्टर को द्रविड़ के पास भेजा। जब महिला रिपोर्टर द्रविड़ के रूम में पहुंची तो वो लंच कर रहे थे। बिना किसी सूचना के महिला रिपोर्टर द्रविड़ के कमरे में पहुंची और उनसे एक इंटरव्यू के लिए रिक्वेस्ट किया। द्रविड़ ने एक सच्चे जेंटलमैन की तरह रिपोर्टर की बात मानकर इंटरव्यू के लिए तैयार हो गए। इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने उनके करियर से जुड़े कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब द्रविड़ ने दिया। ALSO READ: अफगानिस्तान बनाम जिंबाब्वे के दूसरे टी20 मैच का फुल स्कोर कार्ड

इंटरव्यू खत्म होते ही महिला रिपोर्टर ने अपने कैमरामैन को कमरे से बाहर भेज दिया। इसके बाद महिला रिपोर्टर ने द्रविड़ के सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। द्रविड़ ये सुनकर भौचक्के रह गए और कमरे से बाहर जाने लगे इतने में महिला रिपोर्टर ने अपने बाबूजी को आवाज लगा दी। कमरे में बाबूजी आए और द्रविड़ से अपनी बेटी की बात मान लेने की गुजारिश करने लगे। जिसके जवाब में द्रविड़ ने महिला रिपोर्टर को अपनी पढ़ाई के साथ करियर पर फोकस करने की सलाह दी। लेकिन इसके बाद भी बाप बेटी द्रविड़ के पीछे पड़े रहे कि प्लीज मेरी बेटी से शादी कर लो। अंत में मामला सलटता ना देख द्रविड़ कमरे से बाहर जाने लगे तब जाकर उनको बताया गया कि वो एमटीवी शो के ‘बकरा’ बन गए हैं। राहुल द्रविड़ को जिस महिला रिपोर्टर ने प्रेम प्रस्ताव दिया था वो सायली भगत थी जो 2004 में मिस इंडिया खिताब की विजेता बनी थी।

TRENDING NOW