This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
संजू सैमसन List-A क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय बने
केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (sanju samson) ने विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy 2019-20) में धमाकेदार पारी खेल अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। पढ़ें: टिम पेन ने जड़ा शतक, टी20 टीम से बाहर हुए स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारी अलूर क्रिकेट स्टेडियम (Alur Cricket Stadium II, Bangalore) में...
Written by Kamlesh Rai
Published: Oct 12, 2019, 02:26 PM (IST)
Edited: Oct 12, 2019, 02:26 PM (IST)

केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (sanju samson) ने विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy 2019-20) में धमाकेदार पारी खेल अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
पढ़ें: टिम पेन ने जड़ा शतक, टी20 टीम से बाहर हुए स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारी
अलूर क्रिकेट स्टेडियम (Alur Cricket Stadium II, Bangalore) में शनिवार को जारी केरल और गोवा के बीच मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
केरल की ओर से इस मैच में 24 वर्षीय संजू सैमसन ने नाबाद 212 रन की पारी खेली। संजू की ये शानदार पारी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में किसी बल्लेबाज की ओर से खेली गई सर्वाधिक रन की पारी है।
पढ़ें: डेविड वार्नर ने खत्म किया रनों का सूखा, शेफील्ड शील्ड में जड़ा शतक
संजू ने अपना दोहरा शतक महज 125 गेंदों पर पूरा किया। उनकी 129 गेंदों पर खेली गई 212 रन की पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे। संजू की इस शानदार पारी के बूते केरल ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 377 रन बनाए।
इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतना तेज दोहरा शतक नहीं ठोका है। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में केवी कौशल (KV Kaushal) ने 202 रन की पारी खेली थी जो रिकॉर्ड था।
संजू सैमसन लिस्ट-ए (List-A) क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले छठे भारतीय
संजू सैमसन से पहले भारत की ओर से लिस्ट ए में दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), रोहित शर्मा (Rohit Sharma 03), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और कर्ण कौशल (Karn Kaushal) दोहरा शतक लगा चुके हैं।
भारत में घरेलू लिस्ट ए मैचों (domestic List A) में संजू सैमसन टॉप पर पहुंचे
संजू सैमसन भारत में घरेलू लिस्ट ए मैचों (domestic List A) में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उत्तराखंड के केवी कौशल ने 2018/19 में सिक्किम के खिलाफ 202 रन की पारी खेली थी।
रितुराज गायकवाड़ (R Gaekwad) ने इंडिया ए की ओर से 2019 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 187 रन की पारी खेली थी जबकि अजिंक्य रहाणे ने 2007/08 में महाराष्ट्र के खिलाफ 187 रन बनाए थे।
TRENDING NOW