×

सौरव गांगुली से आगे निकले विराट कोहली; महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट मैच में अपनी 27वीं जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 26, 2019 11:54 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एंटीगा में जीत के साथ कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। घर के बाहर बतौर कप्तान कोहली की ये 12वीं जीत है जबकि गांगुली ने घर के बाहर बतौर कप्तान 11 मैचों में जीत दर्ज की थी। गांगुली ने जहां 28 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी वहीं कोहली ने 26 मैचों में कारनामा किया है।

भारत ने मैन ऑफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अपने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिया।

भारत के 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने लंच तक 15 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लंच के बाद मेजबान टीम 85 रन और जोड़कर 100 रन पर ढेर हो गई और उसे 318 से करारी हार का सामना करना पड़ा।भारत की टेस्ट क्रिकेट में ये चौथी सबसे बड़ी जीत है। वहीं, घर के बाहर सबसे बड़ी जीत है।

बुमराह के 5 विकेट हॉल से 318 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 से बढ़त

TRENDING NOW

कोहली ने साथ ही एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। धोनी और कोहली बतौर कप्तान अब तक 27-27 टेस्ट मैच जीत चुके हैं। हालांकि धोनी ने जहां 60 मैचों में बतौर कप्तान 27 मैच जीते थे, वहीं कोहली ने 47 मैचों में ही बतौर कप्तान 27 मैच जीते हैं।