Advertisement
क्या हार के बाद सहवाग और प्रीति जिंटा में हुई थी तकरार
इस मैच में टीम में कई ऐसे प्रयोग किए गए जिसे उसके हार की वजह माना जा रहा है। खबरों और तस्वीरों की माने तो इस हार के बाद को-ओनर प्रीति जिंटा मेंटोर सहवाग से खफा थीं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम में कई ऐसे प्रयोग किए गए जिसे उसके हार की वजह माना जा रहा है। खबरों और तस्वीरों की माने तो इस हार के बाद को-ओनर प्रीति जिंटा मेंटोर सहवाग से खफा थीं।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/brad-hodge-is-worried-with-kings-xi-punjab-middle-order-bad-performance-710290"][/link-to-post]
राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की 82 रन की बदौलत 158 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सिर्फ ओपनर लोकेश राहुल ने मैदान पर संघर्ष किया और 95 रन की नाबाद पारी खेली।
मैच के बाद कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा और मेंटोर सगवाग साथ दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में प्रीति अपने सिर पकड़े हुए है और उनके हाव-भाव से लग रहा है जैसे वह मैच में मिली हार की प्रतिक्रिया दे रही है।
[caption id="attachment_710368" align="alignnone" width="628"]
Preity Zinta with mentor Virender Sehwag © IANS[/caption]

वहीं वीरेंद्र सहवाग भी प्रीति से कुछ कहते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देखने के बाद एक पल के लिए ऐसा लगता है मानों दोनों के बीच कुछ बहस हो रही है।
[caption id="attachment_710369" align="alignnone" width="628"]
Preity Zinta with mentor Virender Sehwag © IANS[/caption]

तीन तस्वीरें हैं और हर एक में प्रीति का रिएक्शन लगभग एक जैसा ही है। सिर पकड़े प्रीति अपना गु्स्सा जाहिर कर रही हैं और सहवाग उनको अपनी बातों से समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
COMMENTS