अब रोहित शर्मा को टीम में फिट करने के लिए क्या करेंगे विराट कोहली?

करुण नायर के शानदार तिहरा शतक जमाकर रोहित शर्मा के लिए वापसी के मौके बहुत कम कर दिये हैं, अब उन्हें सिर्फ विराट कोहली का कोई चमत्कार ही टीम में जगह दिला सकता है

By Jay Jaiswal Last Published on - December 23, 2016 4:30 PM IST
रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में अब कैसे फिट करेंगे विराट कोहली यह बड़ा सवाल है © Getty Images & AFP
रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में अब कैसे फिट करेंगे विराट कोहली यह बड़ा सवाल है © Getty Images & AFP

पिछले काफी समय से भारतीय टीम में नंबर 6 की पोजीशन को लेकर काफी हल्ला मचा हुआ था। कभी रोहित शर्मा तो कभी रविचन्द्रन अश्विन को इस पोजीशन के लिए आजमाया गया। कप्तान विराट कोहली इस पोजीशन के लिए रोहित शर्मा को चाहते थे और इसके लिए उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के स्ट्राइक रेट का हवाला देकर उनके प्रदर्शन पर उंगली उठा दी थी। लेकिन पुजारा ने घरेलू धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को सुरक्षित जोन में पहुंचा दिया। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने भी रोहित से बेहतर प्रदर्शन किया। चेन्नई टेस्ट में युवा करुण नायर ने तिहरा शतक जमाते हुए खुद को इस पोजीशन के लिए तैयार बताया।

अब सवाल यह उठता है कि कोहली अब अपने चहेते रोहित को टेस्ट टीम में कैसे फिट करेंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित को अंतिम 11 में जगह देने के लिए उन्होंने पुजारा जैसे विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज तक को बाहर बैठाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित ने ठीक प्रदर्शन किया लेकिन अश्विन ने उनसे बेहतर प्रदर्शन कर खुद का दावा भी पेश किया। कप्तान कोहली ने खुद अश्विन की बल्लेबाजी की तारीफ की। चेन्नई टेस्ट में नायर ने तिहरा शतक जमाकर खुद को इस रेस में सबसे आगे कर लिया। [Also Read: आज ही के दिन महेन्द्र सिंह धोनी ने किया था डेब्यू]

Powered By 

तो क्या रोहित का टेस्ट टीम में आने का रास्ता बंद हो गया है या कप्तान कोहली अपने चहेते खिलाड़ी के लिए एक बार फिर से कुछ अजीबोगरीब बदलाव करेंगे। अगर पहली पांच पोजीशन की बात करें तो मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की पोजीशन के साथ कोहली कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। अब रोहित के लिए जो जगह बचती है वह है नंबर 6 लेकिन नायर के प्रदर्शन के बाद अगले कुछ टेस्ट मैचों के लिए उनकी जगह पक्की है। [Also Read: एक बार पहले भी दोहरा शतक जमाने से चूके थे लोकेश राहुल और तब भी करुण नायर ने जड़ा था तिहरा शतक]

अगर नायर आगामी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं भी करते हैं तो भी रोहित का टीम में आना मुश्किल होगा क्योंकि अश्विन और पार्थिव पटेल नंबर 6 के दावेदार रहेंगे। अगर नायर 6 नंबर पर खेलते हैं तब भी कोहली को जयंत यादव को टीम से बाहर रखना होगा। जयंत के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए अगर उनको टीम से बाहर रखा जाता है तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी। मगर कोहली के पास और कोई विकल्प भी नहीं है। यानी तीन स्पिनर के साथ उतरते हैं तो एक तेज गेंदबाज की बलि देनी होगी।

तो भारतीय टेस्ट टीम की मौजूदा स्थिति को देखें तो रोहित शर्मा की टीम में जगह नहीं बनती है। हां अगर उनको टीम में फिट करने के लिए कोहली कुछ चमत्कार कर दें जैसे एक ओपनर कम करके पार्थिव को रेगूलर ओपनर की भूमिका दे दी जाए तो शायद कुछ हो सकता है, लेकिन इस स्थिति में भी रोहित के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कई और फेरबदल करने पड़ेंगे। तो अगर परिस्थितियों को देखें तो कप्तान के चहेते होने के बावजूद रोहित के लिए टेस्ट टीम में वापस जगह बनाना बहुत ही मुश्किल होने वाला है।