×

क्रिकेट में कुछ ऐसे मौके जब टीम इंडिया ने बेहद नाटकीय ढंग से जीते अपने मैच

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं जब आखिरी मौके पर किसी टीम ने जीत हासिल किया, ये किसी भी टीम के लिए बेहद रोमांचक पल होता है

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - April 4, 2016 6:27 PM IST

टीम इंडिया  © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

कहते हैं क्रिकेट खेल है अनिश्चिताओं का और ये सच भी है। क्रिकेट में खेल में कुछ भी हो सकता है। मैच में जीतने वाली टीम हार जाती है तो कमजोर दिखने वाली टीम मैच जीत जाती है। पहाड़ सा लगने वाला स्कोर भी पलक झपकते हुए बन जाते हैं। तो कभी कम स्कोर भी कठिन लगने लगता है। जब टीम मिलकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करती है तो टीम के लिए जीतना कोई कठिन कार्य नही होता है। लेकिन कभी-कभी मैच जीतने में लक भी काम आ ही जाता है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं जब आखिरी मौके पर किसी टीम ने जीत हासिल किया है। ये किसी भी टीम के लिए बेहद रोमांचक पल होता है जब वो आखिरी समय में जीत को अपने गले लगाती है। आइए जानते है ऐसे ही कुछ शानदार पलों के बारे में जब टीम इंडिया ने आखिरी समय में जीत का स्वाद चखा- ये भी पढ़ें: तो 2001 में टीम इंडिया में आ गए होते महेंद्र सिंह धोनी

भारत बनाम पाकिस्तान मैच (2007)

क्रिकेट की दुनिया में अक्सर कुछ टीमों के बीच के मैच बेहद रोमांचक होते हैं। जैसे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच या फिर क्रिकेट की दुनिया के सबसे पुराने दो चिरप्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच अक्सर बेहद रोमांचक होता है। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है लोगों का जोश अपने चरम सीमा पर होता है। मैच में खिलाड़ियों के साथ ही साथ दोनों ही टीमों के क्रिकेट फैन्स पर मैच का दबाव आसानी से देखने को मिल जाता है।

सन् 2007 में खेला गया ऐसा ही एक मैच है जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को भारत ने आखिरी समय में जीता। जी हां टीम इंडिया ने ये मैच बॉल आउट से जीत कर अपने नाम किया। सांसे रोक देने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों पर दबाव साफ तौर पर दिख रहा था। टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 142 रनों की चुनौती का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मिस्बाह ने अजित अगारकर के एक ओवर में 17 रन बना डाले और इस तरह से पाक टीम को अंतिम ओवर में 12 रनों की आवश्यकता थी, ऐसा लग रहा था कि पाक टीम को मिस्बाह जीत दिला देंगे लेकिन अंतिम दो गेंदों पर पाकिस्तान को 1 रन की जरुरत थी। मिस्बाह ये महत्वपूर्ण रन बना नही सके और अंत में टीम इंडिया ने ये मैच बॉल आउट से अपने नाम किया। वीडियो: ब्रेथवेट के वो चार छक्के और बदल गया मैच

भारत और बांग्लादेश मैच (2016)- क्रिकेट के महाकुम्भ में वैसे तो कई मैच खेले गए और इस टी20 विश्व कप में सभी टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। इस टी20 विश्व कप में ऐसे भी मैच हुए जो बेहद रोमांचक रहे लेकिन इन सब में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। लोगों की सांसे रोक देना वाला ये मैच आखिरी समय तक जीत किसके हाथों में जाएगा ये दोनों ही टीमों को नहीं पता था और जीत को पाने के लिए दोनों ही टीमों में कड़ा संघर्ष जारी था। ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली ने एम एस धोनी को पीछे छोड़ा

बांग्लादेशी टीम के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 146 रनों पर रोक दिया था और बेहद सरलता से अपनी जीत की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जल्दी- जल्दी आउट करना शुरू कर दिया लेकिन अंतिम ओवर में बांग्लादेशी टीम को 11 रनों की जरूरत थी और वो जीत के बेहद करीब भी पहुंच गए थे।  सबको लगने लगा कि बांग्लादेशी टीम ये मैच जीत जाएगी।

TRENDING NOW

लेकिन अचानक ही मुशफिकुर रहीम के खराब शॉट चयन के कारण उन्हें पवेलियन की ओर जाना पड़ा और भारतीय फील्डरों के बेहतरीन फील्डिंग के बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया और टीम इंडिया ने बेहद नाटकीय ढंग से मैच को अपने नाम कर लिया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम समय पर मुस्ताफिजुर रहमान को रन आउट करके मैच अपने नाम किया। ये मैच टीम इंडिया ने 1 रन से अपने जीता।