×

...जब श्रीनाथ का मूड ठीक करने के लिए सचिन ने की ये शरारत, बदानी ने सुनाया किस्सा, VIDEO देखें

उस मैच में श्रीनाथ ने 9 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 2, 2020 10:39 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी ने साल 2002 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के साथ हुए एक किस्से को याद किया. बदानी ने बताया कि एक मैच में तेंदुलकर ने उनसे श्रीनाथ के ट्राउजर को बदलने के लिए कहा था. बदानी ने कहा कि साल 2002 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले श्रीनाथ काफी नर्वस थे और सचिन ने उनका मूड ठीक करने के लिए उनके साथ मजाक करने के बारे में सोचा.

इंस्टाग्राम पेज पर बदानी ने कहा, ‘कटक में कुछ अजीब कारण से, वह (श्रीनाथ) बेहद घबराए हुए थे. बेहद नर्वस थे, जो कि वह सामान्य तौर पर नहीं होते हैं. मैं उस मैच में नहीं खेल रहा था, इसलिए सचिन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे श्रीनाथ के साथ एक गेम खेलने को कहा. श्रीनाथ छह फुट दो इंच के थे और सचिन पांच फुट पांच इंच के.’

बकौल बदानी, ‘सचिन ने मुझसे कहा-सुनो तुम ये मेरी ट्राउजर लो और इसे जाकर श्रीनाथ के किट बैग में डाल दो और उसकी ट्राउजर कहीं भी ले जाकर रख दो. मैंने ठीक वैसा ही किया. श्रीनाथ ने इसे नोटिस नहीं किया और वह सचिन का छोटा ही ट्राउजर पहनने लगे. श्रीनाथ प्रैक्टिस से लौटे और अपने बैग से ट्राउजर निकाली और पहन ली. उन्होंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया कि यह पैंट किसकी है. वह ट्राउजर पहनकर सीधे मैदान पर उतर गए. उन्होंने एक ओवर भी फेंक दिया.’

TRENDING NOW

बदानी ने कहा, ‘लेकिन ओवर फेंकने के बाद श्रीनाथ ने देखा कि पूरी टीम उन पर हंस रही है. तब वह सोच में पड़ गए और जब उन्होंने देखा कि उनकी जो पैंट है वह उनकी है ही नहीं. तो वह भी तुरंत मुस्कुराए और वापस ड्रेसिंग रूम में जाकर पैंट बदलकर आए.’ उस मैच में श्रीनाथ ने 9 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया था. भारत को इस मैच में 16 रन से हार मिली थी.