Advertisement

साल 2017 के 10 सबसे बेहतरीन कैच

साल 2017 के 10 सबसे बेहतरीन कैच

हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में लॉन्ग ऑफ पर शानदार कैच पकड़ा था।

Updated: December 26, 2017 4:22 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

समय के साथ क्रिकेट के खेल में प्रतिद्वंदिता काफी बढ़ गई और इसी के साथ फील्डिंग का स्तर भी काफी बढ़ा है। एक कैच किसी टीम को मैच जिता सकता है और जीता हुआ मैच हरा भी सकता है। इसलिए मौजूदा क्रिकेटर फील्डिंग पर काफी ध्यान देते हैं। फील्डिंग के मामले में साल 2017 काफी बेहतरीन रहा। टेस्ट मैच हो, वनडे हो या टी20 हर फॉर्मेट में खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया है। यहां हम आपको साल 2017 के दस धमाकेदार कैचों के बारे में बताने जा रहा है।

हार्दिक पांड्या

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने लॉन्ग ऑफ पर मार्टिन गप्टिल का बेहतरीन कैच पकड़ा था। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में गप्टिल ने क्रीज पर आते ही दूसरे ओवर में चहल की गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट लगाया। गेंद जब हवा में थी पांड्या आस पास भी नजर आ रहे थे लेकिन गेंद के जमीन पर गिरने से ठीक पहले पांड्या ने डाइव लगाकर ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

मनीष पांडे

मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे भी एक शानदार फील्डर हैं। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में पांडे ने बाउंड्री पर पीटर हैंड्सकॉम्ब का ऐसा कैच लिया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। 48वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने ऑफ साइड की तरफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन धीमी गेंद से चकमा खा गए। गेंद के नीचे फील्डर मनीष पांडे मौजूद थे और उन्होंने गेंद पकड़ भी ली लेकिन फिर उनका पैर लड़खड़ा बाउंड्री के उस पार चला गया। पांडे ने बड़ी चालाकी से गेंद को ऊपर उछाला और फिर बाउंड्री के इस तरफ वापस आकर आसानी से गेंद पकड़ ली।

ट्रेंट बोल्ट

किसी भी गेंदबाज के लिए अपनी ही गेंद पर कैच लेना आसान नहीं होता लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए ये बाएं हाथ का खेल है। बोल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शिमरेन हेटमार को आउट करने के लिए बाईं तरफ छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

ग्लेन मैक्सवेल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे के दौरान विराट कोहली को आउट करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने प्वाइंट की तरफ एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा। मैक्सवेल के इस कैच की बदौलत नाथन कूल्टर-नाइल ने कोहली को शून्य पर आउट किया था। चेन्नई में खेले गए इस मैच में भारत ने केवल 11 रन पर तीन विकेट खो दिए गए थे।

नाथन लायन

एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने मोइन अली को आउट करने के लिए अपने ही ओवर में एक शानदार कैच पकड़ा था। अली ने लायन के बाई तरफ हल्का फ्लिक शॉट लगाया, जिसके बाद गेंदबाज ने छलांग लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा।

जसप्रीत बुमराह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पांचवें वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12वें ओवर के में एरन फिंच का शानदार कैच पकड़ा। हार्दिक पांड्या की तीसरी गेंद पर फिंच ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ठीक तरीके से नहीं आई और 30 गज के घेरे के लगभग आखिर में खड़े बुमराह के पास चली गई। गेंद बुमराह के हाथों पर ठीक तरीके से नहीं आई और हथेली पर लगकर उनके पेट को छूती हुई पैरों पर चली गई। कैच लेने की इस कोशिश में बुमराह गिर गए लेकिन उन्होंने गेंद को जमीन पर नहीं गिरने दिया और आखिर में उन्होंने गेंद को लगभग मैदान पर गिरने से पहले ही एक हाथ से उठा लिया।

सुरेश रैना

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना विश्व क्रिकेट के बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं। इसका एक नमूना भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के दौरान देखने को मिला। बैंगलोर में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच के दौरान रैना ने बाउंड्री पर सैम बिलिंग्स का शानदार कैच पकड़ उन्हें शून्य पर पवेलियन भेजा। कैच इतना करीबी था की तीसरे अंपायर ने भी काफी देर तक वीडियो की जांच करने के बाद फैसला दिया। कैच लेने के दौरान रैना का पैर बाउंड्री रोप ने बिल्कुल भी नही टकराया।

अजिंक्य रहाणे

क्रिकेट मैच में स्लिप पर खड़े फील्डर को हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है। टीम इंडिया स्लिप फील्डरों के मामले में हमेशा से ही खुशकिस्मत रही है, पहले भारत के पास राहुल द्रविड़ जैसा शानदार फील्डर था और अब अजिंक्य रहाणे ने ये जगह ले ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान रहाणे ने रविचंद्रन अश्विन के ओवर में स्लिप पर पीटर हैंड्सकॉम्ब का बेहतरीन कैच लेकर खुद को द्रविड़ का सही उत्तराधिकारी साबित किया।

ऋद्धिमान साहा

बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने टेस्ट टीम में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका अच्छे से निभाई है। साहा भी धोनी की तरह शांत लेकिन उतने ही फुर्तीले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में साहा ने विकेट के पीछे कई बेहतरीन कैच पकड़े लेकिन इनमें से पहले टेस्ट मैच में लिया स्टीव ओ कीफ का कैच सबसे बेहतरीन था। पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में उमेश यादव की गेंद पर साहा ने शानदार छलांग लगाकर लगभग स्लिप के करीब जाकर स्टीव का कैच पकड़ा था।

शे होप

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान शे होप ने नील वेगनर को आउट करने के लिए गली पर ऐसा उड़ता हुआ कैच पकड़ा जिसे देख बल्लेबाज भी हैरान रह गए। हैरान करने की बात तो ये हैं कि दाएं हाथ के बल्लेबाज होप ने केवल बाएं हाथ से ये कैच पकड़ा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement