This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
साल 2016 में क्रिकेटरों द्वारा किए 10 सबसे खास ट्वीट
इस साल क्रिकेट के मैदान के बाहर भी खूब सारा रोमांच देखने को मिला है, कहीं किसी ने मजाकिया ट्वीट कर हंसाया है तो किसी ने कर दिया सभी को भावुक।
Written by Gunjan Tripathi
Published: Dec 26, 2016, 05:17 PM (IST)
Edited: Dec 26, 2016, 06:00 PM (IST)


जाते जाते साल 2016 क्रिकेट जगत में कई यादगार पल छोड़ गया है। भारत और विश्व क्रिकेट ने इस वर्ष बहुत कुछ देखा और सीखा। जहां क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं मैदान के बाहर भी कई क्रिकेटर्स का बल्ला चला। पूरी दुनिया में सोशल मीडिया का राज चल रहा है उससे कोई भी बच नहीं पाया है यहां तक कि क्रिकेटर्स भी नहीं। कई खिलाड़ियों ने ट्वीटर पर मजेदार और भावनात्मक ट्वीट्स किए। यहां हम उन्ही में से दस सबसे ज्यादा वायरल ट्वीट्स के बारें में बात करने जा रहे हैं। इस सूची में कुछ भारतीय तो कुछ विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ये भी पढ़ें: साल 2016 में सबसे ज्यादा छक्के-चौके लगाने वाले बल्लेबाज
If Kanpur roads were a person they’d be Donald Trump.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) September 27, 2016
10-जेम्स नीशम: न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने इसी साल भारत दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट के बाद नीशम ने एक मजाकिया ट्वीट किया था। दरअसल इस दौरे का पहला टेस्ट कानपुर में आयोजित किया गया था। कानपुर में 22 से 26 सिंतबर तक हुआ टेस्ट मैच हारने के बाद नीशम ने ट्विटर पर भारत की सड़कों और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की आपस में ही तुलना कर दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर कानपुर की सड़के कोई व्यक्ति होती तो वह जरूर डॉनल्ड ट्रंप ही होते। नीशम का यह ट्रंप को कैसा लगा हो इसका पता नहीं लेकर भारतीय फैंस को उनका यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा था। ये भी पढ़ें: ये हैं साल 2016 के शीर्ष 10 बेहतरीन वनडे गेंदबाज
.@RPSupergiants There there.. pic.twitter.com/vzLIH8z9K8
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) May 10, 2016
9- राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स: आईपीएल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रतिबंधित होने के बाद धोनी एक नई टीम के साथ नज़र आए। धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने इस आईपीएल सत्र में खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वह अंतिम दो स्थानों में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहुंची थी। पुणे टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसमें आईपीएल की प्वाइंट सूची उल्टी थी जिससे अंतिम स्थान पर बनी पंजाब टीम शीर्ष पर दिख रही थी और पुणे टीम दूसरे स्थान पर। इस फोटो के साथ पोस्ट किया गया था कि देखों, हमने आपके लिए इसे ठीक कर दिया।
India invented Kabaddi & r World Champs for 8th time.Elsewhere some country invented Cricket & r yet only good in correcting typos.#INDvIRN pic.twitter.com/IG9fucAMMo
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2016
8-विरेंद्र सहवाग: वीरु पाजी यानि टीम इंडिया के वीरेंद्र सहवाग आज कल ट्विटर पर ऐसे छाए हैं जैसे कभी वह क्रिकेट के मैदान पर छाए रहते थे। इस सूची में भी अगर उनका नाम दो-तीन बार हो तो ताज्जुब की कोई बात नहीं होगी। फिलहाल तो हम सहवाग के उस ट्वीट की बात कर रहे हैं जिसमें उन्होंने भारत की कबड्डी टीम का हौसला बढ़ाने के साथ साथ इंग्लैंड के पीयर्स मोरगन का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने लिखा ” भारत ने कबड्डी के खेल का अविष्कार किया और आठ बार जीता, वहीं कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने क्रिकेट का अविष्कार किया लेकिन वह केवल टाइपिंग में गलतियां ढूंढने में माहिर हैं।” ये भी पढ़ें: साल 2016 में क्रिकेट के 8 सबसे बड़े विवाद
@flintoff11 @imVkohli @root66 @englandcricket Root who ? जड़ से उखाड़ देंगे Root ko ..!!! — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
7-अमिताभ बच्चन बनाम एंड्रयू फ्लिंटऑफ: बॉलीवुड के शहंशाह यानि कि अमिताब बच्चन हालांकि कोई क्रिकेटर नहीं है लेकिन उनका यह ट्वीट हमने इस सूची में इसलिए रखा है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ को बढ़िया जवाब दिया था। दरअसल फ्लिंटॉफ ने टी20 विश्वकप 2016 के समय विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं एक दिन जो रूट की तरह बन पाएंगे, पता नहीं इंग्लैंड को फाइनल में किस टीम का सामना करना होगा। इस ट्वीट पर बच्चन सीनियर ने जवाब दिया था कि कौन रूट? जड़ से उखाड़ देंगे उसे। हालांकि उस वक्त फ्लिंटॉफ को पता नहीं होगी कि इंग्लैंड इसी साल भारत दौरे पर बुरी तरह से हारेगा और जो रूट भी कुछ नहीं कर पाएंगे।
Bilkul , isliye Shobha Na De aise kaam nahi karne chahiye https://t.co/LDyEPGRQI1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 18, 2016
6-वीरेंद्र सहवाग: हमनें आपको पहले ही बताया था कि अगर इस सूची में सहवाग का नाम बार बार आए तो हैरान मत हो जाएगा। वीरू पाजी का वह ट्वीट जिसमें उन्होंने भारत की रिया ओलंपिक टीम का मजाक उड़ाने वाली शोभा डे को करारा जवाब दिया था हमारी इस सूची में छठें स्थान पर है। सहवाग ने रियो ओलंपिक में भारत की पहली मेडल विजेता साक्षी मलिक का फोटो ट्वीट कर लिखा कि बिल्कुल इसलिए शोभा न ‘डे’ ऐसे काम नहीं करने चाहिए। शोभा ने इससे पहले ट्वीट करने लिखा था कि भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में केवल फोटो खिंचवाने जाते है और वीरू पाजी को यह बात कतई पसंद नहीं आई।
5-सुरेश रैना: आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले को शायद ही कोई भारत या बांग्लादेशी फैन भूल पाएगा। उस रोमांचक मैच में भारत ने एक रन से जीत हासिल की थी और बांग्लादेश को करारी हार मिली थी। मैच के आखिरी ओवर के दौरान जब तीन गेंदें शेष थी तो बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम जीत का जश्न मनाने लगे लेकिन भारतीय टीम शांत रही और अंत में हम मैच जीत गए। सुरेश रैना ने इसी बात को लेकर टीम की फोटो के साथ बांग्लादेशी टीम की चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें रैना ने लिखा था कि “जब तक सब खत्म न हो जाए हार मत मानों, जब तक जीत हासिल न हो जाए जश्न मत मनाओ।” रैना के इस ट्वीट से बागंलादेशी टीम को सच में कुछ सीखना चाहिए।
Yay ! Welcome to the 300 club @karun126 . It was very lonely here for the last 12 years 8 months. Wish you the very best Karun.Maza aa gaya!
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 19, 2016
4-वीरेंद्र सहवाग: तो चलिए एक बार फिर स्वागत करिए ट्विटर के बादशाह वीरेंद्र सहवाग का। वीरू केवल हंसी मजाक भरे ट्वीट ही नहीं करते बल्कि कई बार अपने पोस्ट के जरिए अपना बड़कपन भी जाहिर करते हैं। इस सूची में चौथे स्थान पर है सहवाग का वह ट्वीट जिसमें उन्होंने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद युवा बल्लेबाज करुण नायर का उत्साहवर्धन किया था। सहवाग ने लिखा था कि ‘स्वागत है तुम्हारा 300 क्लब में करुण नायर, यहां पर 12 साल आठ महीने से मुझे काफी अकेला महसूस हो रहा था। करुण तुम्हे ढेर सारी बधाई, मजा आ गया।’ करुण सहवाग के 319 रन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए लेकिन अगर वह यह रिकॉर्ड तोड़ देते तो सबसे ज्यादा खुश सहवाग ही होंगे।
The comments are really really Shameful. Support Mohammed Shami fully. There are much bigger issues in this country. Hope sense prevails. pic.twitter.com/dRJO5WfOgU
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 25, 2016
3-मोहम्मद कैफ: हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने परिवार की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की। तस्वीर में शमी, उनकी पत्नी और उनकी बेटी थे, वहीं कुछ लोगों ने शमी की पत्नी हसीन जहां के कपड़ों को लेकर भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए। उनका कहना था कि वह मुस्लिम हैं इसलिए उन्हें ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस बात पर लोगों को गुस्सा आया लेकिन सबसे पहले और सबसे अच्छा जवाब दिया मोहम्मद कैफ ने, उन्होंने लिखा कि “इस तरह के कमेंट बेहद ही शर्मनाक हैं, मैं शमी के साथ हूं। हमारे देश में कई और बड़े मुद्द हैं, उम्मीद हैं लोगों को जल्द समझ आ जाए।” कैफ ने जिस तरह आगे आकर शमी का साथ दिया और यह बताया कि किसी धर्म में इस तरह औरत का अपमान करना नहीं सिखाया जाता। जो लोग ऐसा करते हैं वह निंदनीय हैं।
As v have this debate on freedom of speech our forces r making sure v stay in position to keep debating.
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) February 21, 2016
2- महेंद्र सिंह धोनी: साल 2016 के सबसे मशहूर ट्वीट्स में दूसरे स्थान पर हैं भारत के सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। धोनी का भारतीय सेना के लिए सम्मान और लगाव किसी से छुपा नहीं है। धोनी खुद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और पैरा जम्पिंग की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। धोनी ने फरवरी 2016 में यह ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि “इस वक्त जब हम और आप बोलने की स्वतंत्रता पर बात कर रहे हैं तब हमारी सेना यह सुनिश्चित कर रही है कि हम बात करने की अवस्था में सुरक्षित रह पाएं।” धोनी ने इससे पहले भी कई बार सेना के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है। वह तो यह भी कह चुके हैं कि जब वह क्रिकेट से संन्यास ले लेगें तो वह सेना में रहकर देश की सेवा करेंगे।
Shame on people for trolling @AnushkaSharma non-stop. Have some compassion. She has always only given me positivity pic.twitter.com/OBIMA2EZKu
— Virat Kohli (@imVkohli) March 28, 2016
TRENDING NOW
1-विराट कोहली: साल 2016 का सबसे बेहतरीन ट्वीट था भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली द्वारा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पक्ष में किया गया ट्वीट। भारत के विश्वकप 2016 सेमीफाइनल में हारने के बाद कुछ लोगों ने यह कमेंट करना शुरू कर दिया था कि अनुष्का मैच देखने गई थी इस वजह से भारत हार गया। कोहली ने हालांकि तब तक अनुष्का के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया था लेकिन फिर भी उन्होंने इस बारें में ट्वीट कर लिखा कि “ऐसे लोगों को शर्मा आनी चाहिए जो लगातार अनुष्का शर्मा का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ तो शर्म करें। उसनें हमेशा ही मुझे सकारात्मकता ही दी है।