×

साल 2016 में सबसे ज्यादा छक्के-चौके लगाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट मैचों में भारत के तीन खिलाड़ियों ने अंतिम पांच में जगह बनाई

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - December 26, 2016 4:01 PM IST

साल 2016 में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
साल 2016 में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

साल 2016 जाने को है और लोग 2017 के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में साल के खत्म होने पर हम आज आपको बताएंगे 2016 में क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में सबसे ज्यादा धूम-धड़ाका मचाने वाले बल्लेबाजों के बारे में। धूम-धड़ाका मतलब सबसे ज्यादा चौके-छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज। क्रिकेट में दर्शकों को लंबे-लंबे शॉट, गगनचुंबी छक्के काफी आकर्षित करते हैं, इसी उत्सुकता को देखते हुए हम आपको बताएंगे कि कौन हैं वो पांच बल्लेबाज जिन्होंने साल 2016 में टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन किया।

टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1. बेन स्टोक्स, इंग्लैंड { 12 मैचों में 21 छक्के, 110 चौके}: इस सूची में पहला स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स। स्टोक्स ने साल 2016 में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए। इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर संकटमोचक का किरदार निभाने वाले बेन स्टोक्स ने इस साल टेस्ट मैचों में कुल 21 छक्के लगाए, वहीं उनके नाम 110 चौके भी रहे। स्टोक्स ने इस दौरान 12 मैचों में 904 रन बनाए। साफ है टेस्ट में भी स्टोक्स टी20 के अंदाज में ही खेलते नजर आए।

2. रवींद्र जडेजा, भारत { 9 मैचों में 13 छक्के, 30 चौके}: सूची में दूसरे नंबर पर रहे हैं भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा। जडेजा ने साल 2016 में भारत को कई अहम और यादगार मैच जिताए। जिनमें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट भी शामिल है। वहीं जडेजा ने इस साल कुल 13 मैच खेले जिनमें उन्होंने 13 छक्के और 30 चौके जड़े। साफ है जडेजा ने मैच से ज्यादा छक्के लगाए। वहीं जडेजा ने इस दौरान 375 रन भी बनाए। ये भी पढ़ें: जब बॉक्सिंग डे टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने खेली थी 195 रनों की पारी

3. मोईन अली, इंग्लैंड { 17 मैचों में 11 छक्के, 116 चौके}: सूची में तीसरे स्थान पर भी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ही जगह बनाई है। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने इस साल इंग्लैंड के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं और जीत दिलाई है। वहीं मोईन की आक्रामकता में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने 17 मैचों में 11 छक्के और 116 चौके लगाए। मोईन अली ने इस दौरान 1,078 रन भी बनाए। वहीं मोईन ने भारत दौरे पर भी दो शतक लगाए थे। साफ है टेस्ट में भी मोईन ने आक्रामक होकर ही बल्लेबाजी की।

4. रोहित शर्मा, भारत { 5 मैचों में 8 छक्के, 26 चैके}: टी20 और वनडे में अपनी कातिलाना बललेबाजी से गेंदबाजों के दिल में खौफ पैदा करने वाले रोहित शर्मा जब अपने रंग में होते हैं तो उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह क्रिकेट के किस प्रारूप में खेल रहे हैं। वह बस अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। इस साल रोहित शर्मा ने 8 टेस्ट मैचों में 8 छक्के और 26 चौके लगाए। रोहित ने इस दौरान 288 रन भी बनाए।

5. मुरली विजय, भारत {10 मैचों में 8 छक्के, 59 चौके}: भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय साल 2016 में सबसे ज्यादा छक्के-चौके जमाने की सूची में पांचवें स्थान पर रहे। मुरली विजय ने इस साल 10 मैचों में 8 छक्के और 59 चैके जड़े। विजय ने भारत को कई मैचों में जीत भी दिलाई और भारत की तरफ से साल के सबसे निरंतर सलामी बल्लेबाज रहे। विजय ने इस साल 904 रन बनाए।

वनडे में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1. मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड {16 मैचों में 28 छक्के, 73 चौके}: वनडे मैचों में साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रहे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल। गप्टिल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस साल 16 मैचों में 28 छक्के और 73 चौके लगाए। गप्टिल ने इस दौरान 721 रन भी बनाए।

2. क्विंटन डिकॉक, दक्षिण अफ्रीका {17 मैचों में 26 छक्के, 91 चौके}: सूची में दूसरे स्थान पर भी सलामी बल्लेबाज ने ही जगह बनाई है। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक बेहद ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका को कई हारे हुए मैच जिताए हैं। इस साल इस युवा खिलाड़ी ने कुल 17 मैचों में 26 छक्के लगाए हैं तो साथ ही उन्होंने 91 चौके भी जड़े। वहीं डिकॉक ने इस साल 857 रन भी बनाए। डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के भविष्य की खोज माने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें: साल 2016 में क्रिकेट के 8 सबसे बड़े विवाद

3. डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया {23 मैचों में 22 छक्के, 148 चौके}: सूची में तीसरे स्थान पर भी सलामी बल्लेबाज ही हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर ने इस साल काफी ताबड़तोड़ बल्लबेजी की और ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में जीत दिलाई। 2016 में इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 23 मैचों में 22 छक्के और 148 चौके जड़े। वॉर्नर ने इस साल बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने निरंतर अच्छा स्कोर किया। वॉर्नर ने इस साल 1,388 रन बनाए।

4. जोश बटलर, इंग्लैंड {16 मैचों में 21 छक्के, 50 चौके}: सलामी बल्लेबाजों की सूची को तोड़ते हुए मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने इस सूची में चौथे स्थान पर जगह बनाई है। इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम में खेलने वाले जोश बटलर ने अपनी बेहद ही आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए और जमकर गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। बटलर ने इस साल 16 मैचों में 21 छक्के और 50 चौके लगाए। वहीं बटलर ने इस साल 129 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 573 रन बनाए।

5. रोहित शर्मा, भारत {10 मैचों में 19 छक्के, 46 चौके}: इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाजों में से 4 सलामी बल्लेबाज रहे। वहीं रोहित शर्मा भारत की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज रहे जो इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा टेस्ट में भी सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर थे। वहीं वनडे में उन्होंने 10 मैचों में 19 छक्के और 46 चौके लगाए। रोहित ने इस साल 95 के स्ट्राइक रेट के साथ 564 रन बनाए। रोहित ने कई मौकों पर भारत को जीत दिलाई।

टी20 में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1. मोहम्मद शहजाद, अफगानिस्तान {15 मैचों में 25 छक्के, 59 चौके}: अफगानिस्तान के लिए साल 2016 बेहद ही खास रहा, साल की शुरुआत में अफगानिस्तान ने भारत में खेले गए टी20 विश्व कप में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में हराकर सबको चौंका दिया था। वहीं टीम के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने साल 2016 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का गौरव प्राप्त किया। शहजाद ने इस साल 15 मैचों में 25 छक्के और 59 चौके जड़े। शहजाद ने इस साल शानदार शतक भी लगाया था। शहजाद ने बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को सीरीज हराने में कामयाबी पाई थी।

2. मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड {9 मैचों में 23 छक्के, 40 चौके}: वनडे के बाद टी20 में भी अपनी जगह बनाने वाले कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने टी20 में भी जमकर धमाचौकड़ी मचाई। गप्टिल ने इस साल कुल 9 मैचों में 23 छक्के और 40 चौके लगाए। वहीं गप्टिल ने इस साल 171 की स्ट्राइक रेट के साथ 392 रन भी बनाए। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गप्टिल ने कीवी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई।

3. ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया {11 मैचों में 21 छक्के, 41 चौके}: ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और दुनियाभर में अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। मैक्सवेल ने इस साल खेले गए 11 टी20 मुकाबलों में 21 छक्के और 41 चौके लगाए। वहीं इस दैरान मैक्सवेल की बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 174 का रहा। मैक्सवेल ने इस साल 435 रन बनाए। वहीं उन्होंने इस साल एक शतक भी लगाया ऐऔर उनका सर्वोच्च 145 पर नाबाद रहा। [ये भी पढ़ें: ये हैं साल 2016 के शीर्ष 10 बेहतरीन वनडे गेंदबाज]

4. एच मसाकाजा, जिम्बाब्वे {12 मैचों में 21 छक्के, 41 चौके}: भले ही आजकल जिमबाब्वे के लिए क्रिकेट के मैदान से अच्छी खबर नहीं मिल रही हो, लेकिन साल 2016 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की सूची में उनके बल्लेबाज ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है। एच मसाकाजा ने इस साल अपने बल्ले का जमकर जौहर दिखाया। मसाकाज ने इस साल खेले गए 12 टी20 मुकाबलों में 21 छक्के और 41 चौके लगाए। इस दौरान मसाकाज ने 137 के स्ट्राइक रेट के साथ 411 रन बनाए। मसाकाजा का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 93 रन रहा।

TRENDING NOW

5. जोश बटलर, इंग्लैंड {10 मैचों में 20 छक्के, 24 चौके}: इंग्लैंड के बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज जोश बटलर ने इस सूची में पांचवां स्थान बनाया है। बटलर किस कदर आक्रामक हैं ये किसी से छुपा नहीं है। बटलर ने अपना दमखम दिखाते हुए साल 2016 में कुल 10 मैचों में 20 छक्के और 24 चौके लगाए। बटलर ने इस दौरान 151 के स्ट्राइक रेट के साथ 366 रन बनाए। वहीं इस साल बटलर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 73 रन रहा।

साल 2016 में क्रिकेट के 8 सबसे बड़े विवाद