×

ये हैं साल 2016 के शीर्ष 10 बेहतरीन वनडे गेंदबाज

साल 2016 में क्रिकेट के सबसे संतुलित फॉर्मेट में कुछ बेहतरीन गेंदबाजी के प्रदर्शन देखने को मिले।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Dec 26, 2016, 01:36 PM (IST)
Edited: Dec 26, 2016, 01:53 PM (IST)

साल 2016 में देखने को मिले कुछ बेहतरीन वनडे गेंदबाज। © Getty Images

साल 2016 में देखने को मिले कुछ बेहतरीन वनडे गेंदबाज। © Getty Images

साल 2016 क्रिकेट के नजरिए से बेहतरीन रहा। चाहे वनडे हो, टेस्ट या टी20 हर फॉर्मेट में इस साल कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। साल की शुरूआत ही श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान बनाम जिम्बांबे जैसे बड़े मुकाबलों के हुई थी। इस साल विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, क्विंटोन डी कॉक और जो रूट जैसे कई खिलाड़ियों की बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा देखने को मिला। साथ ही इंग्लैंड के हसीब हमीद और कीटन जेन्निंग्स जैसे कई युवा क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाजों ने भी साल 2016  को रोचक बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। टेस्ट और वनडे मैच में तो गेंदबाजों की अहमियत सभी जानते हैं लेकिन अब टी20 भी केवल बल्लेबाजों का खेल नहीं रहा। गेंदबाजों ने कई बार हारा हुआ मैच जिताया है। उदाहरण के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है इसी साल आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले को ही देख लीजिए। भारत पूरी तरह मैच हार चुका था लेकिन हार्दिक पंड्या ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा की मदद से भारत को आखिरी ओवर में एक रन से वह मैच जिताया। यहां हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ वनडे गेंदबाजों की जिन्होंने साल 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने साल 2016 में बनाए अनगिनत कीर्तिमान

10-मिशेल मार्श: यह नाम भारतीय फैंस के लिए ज्यादा नया नहीं होगा क्योंकि विश्व क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपनी पहचान पा ली है। 25 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। अपने पहले वनडे में मार्श ने केवल एक ही विकेट लिया था। हालांकि कप्तान रिकी पॉटिंग की 63 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत कंगारू टीम वह मैच 93 रन से जीत गई थी। तब से अब तक मार्श कुल 46 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 40 विकेट लिए हैं। मार्श का औसत वनडे में 35.60 का है वहीं वह एक बार पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं। साल 2016 के शीर्ष दस गेंदबाजों में मार्श का नाम इसलिए है क्योंकि उन्होंने इस साल खेले 23 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। जिसमें 3/32 उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा हैं। मार्श का इकोनॉमी रेट इस साल 5.74 का रहा वहीं उनका औसत 40.28 था। वह अपने इस प्रदर्शन से साल 2016 के शीर्ष दस गेंदबाजों की सूची में दसवां स्थान पाते हैं। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच, चौथा दिन, लाइव ब्लॉग

9-कगीसो रबाडा: इस सूची में अगला नाम है 21 वर्ष के युवा गेंदबाज कगीसो रबाडा का। रबाडा साउथ अफ्रीका टीम के लिए खेलते हैं। रबाडा ने पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर वनडे में पर्दापण किया था। रबाडा ने अपने ही मैच में अपनी योग्यता साबित कर दी थी। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केवल 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनका इकोनॉमी रेट इस मैच में 2.00 था जो कि कमाल है। ताज्जुब है कि उनके डाले आठ ओवरों में सिर्फ एक चौका ही पड़ा। रबाडा ने इस साल 15 मैच खेलकर 22 विकेट अपने नाम किए। इस साल 45 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। रबाडा अभी युवा है और उनके समाने एक लंबा करियर है, वह जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले सालों में वह प्रोटीज टीम के एक अहम खिलाड़ी बनकर उभरेंगे। ये भी पढ़ें: साल 2016 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

8-राशिद खान: साल 2016 में आईसीसी ने एक नया फैसला लिया है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली टीमों की संख्या बढ़ाएगी ताकि सभी उभरती हुई टीमों को सही मार्गदर्शन मिल सके। इस सूची में मॉरिशस, नेपाल और अफगानिस्तान जैसी टीमों के नाम शामिल हैं। इनमें से जिस टीम ने इस साल सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वह है अफगानिस्तान। इस टीम ने साल 2011 में विश्वकप के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश की थी पर असफल रही। इसके बाद आईसीसी ने इस टीम को वनडे स्टेटस दिया। इसी उभरती हुई टीम के प्रतिभाशाली गेंदबाज है 18 साल के राशिद खान। खान स्पिन गेंदबाज हैं और अफगानिस्तान की ओर से अब तक 17 वनडे खेल चुके हैं। राशिद ने अपना डेब्यू जिम्बांबे दौरे पर किया था। जहां पर उन्होंने 30 रन देकर दो विकेट लिए थे। राशिद ने इस साल कुल 15 वनडे खेले जिनमें उन्होंने 22 विकेट चटकाए। राशिद का इकोनॉमी रेट वनडे में 4.12 का है। हालांकि अभी तक इस टीम का मुकाबल वनडे की दिग्गज टीमों से नहीं हुआ है लेकिन राशिद के अंदर वह प्रतिभा है कि मौका मिलने पर वह अपनी योग्याता साबित कर सकते हैं।

7-जेम्स फॉकनर: भारत को विश्व क्रिकेट के सभी फैंस इस नाम को अच्छी तरह पहचानते होंगे। जेम्स पीटर फॉकनर आस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हैं। जेम्स ने 2103 में वनडे डेब्यू किया था और अपने तीन साल के वनडे करियर में उन्होंने 61 वनडे खेले हैं और 116 विकेट चटकाए हैं। वहीं साल 2016 में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा ही रहा, फॉकनर में इस साल 17 मैचों में 24 विकेट लिए । फॉकनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 4/38।

6-जॉश हेजलवुड: इस सूची में यह तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का नाम है। 2016 के शीर्ष दस गेंदबाजों में छठें स्थान पर है जॉश हेजलवुड। जॉश ने इस साल 16 मैचों में कुल 26 विकेट लिए हैं। हेजलवुड के यह आंकड़े उन्हें इस सूची में जगह दिलाने के लिए काफी हैं। जॉश का सर्वश्रेष्ठ इस साल 4/50 रहा। हेजलवुड का इकोनॉमी रेट साल 2016 में 4.77 रहा है जो एक बेहतरीन वनडे गेंदबाज की निशानी है।

5-मिचेल स्टार्क: इस सूची में अगले गेंदबाज हैं या यूं कहो कि अगले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज है मिचेल स्टार्क। स्टार्क ने अपना वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर खेले गए तीसरे वनडे से किया था। इस मैच में स्टार्क एक भी विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन 2015 वनडे विश्वकप सेमीफाइनल में भारत की हार में सबसे बड़ा हाथ स्टार्क का ही था। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा था और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब स्टार्क को दिया गया था। स्टार्क ने अब तक खेले कुल 59 वनडे मैचों में कुल 116 विकेट लिए हैं जो कि काबिले तारीफ है।

4-इमरान ताहिर: साल 2016 के दस शीर्ष गेंदबाजों में अगला नाम हैं साउथ अफ्रीका के उम्दा स्पिनर इमरान ताहिर का। ताहिर का वनडे करियर साल 2011 विश्वकप के साथ शुरू हुआ था। साथ ही वह इस सूची में सबसे उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ी हैं। उस मैच में ताहिर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 41 रन पर चार विकेट लिए थे। ताहिर इस साल भी एक कामयाब स्पिनर साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका के दौरे पर प्रोटीज ने कंगारू टीम को वनडे सीरीड में 5-0 से हराया था। इस जीत में ताहिर ने अहम रोल निभाया था। इस साल इमरान ने 15 वनडे में कुल 27 रिकॉर्ड विकेट लिए हैं।

3-आदिल राशिद: इंग्लैंड के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद ने भी साल 2016 में वनडे के शीर्ष गेंदबाजों की सूची में जगह बनाई है। राशिद ने इस साल 17 मैचों में 29 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 5.19 का रहा है। भारत दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भले ही इंग्लैंड टीम हार गई हो लेकिन इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज में राशिद ने कमाल की गेंदबाजी की थी। इस सीरीज के तीसरे वनडे में उन्होने चार विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे। भारत के खिलाफ इंग्लैंड को 15 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी है। अब यह देखना होगा कि इस बार इंग्लैंड टेस्ट में मिली हार का बदला ले पाता है या नहीं।

2-एडम जम्पा: इस सूची में पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज है युवा एडम जम्पा। एडम ने इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। 24 साल के एडम ने अपने पहले मैच में 57 रन पर दो विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच भी चार विकेट से जीत लिया था। एडम ने भारतीय फैंस के बीच लाइम लाइट तब पाई जब वह पिछले आईपीएल सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की पुणे टीम में नज़र आए। एडम ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी भारतीय फैंस का दिल जीत लिया।

TRENDING NOW

1-ट्रेंट बोल्ट: न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज इस साल आईसीसी वनडे गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर है साथ ही वह इस सूची में भी पहले स्थान पर हैं। 27 साल के ट्रेंट बोल्ट इसी साल भारत के दौरे पर भी आए थे हालांकि वह चोटिल होकर कई बार टीम से अंदर बाहर होते रहे। बोल्ट ने इस साल 13 वनडे ही खेले हैं लेकिन उन्होंने इनमें कुल 25 विकेट चटकाए हैं। बोल्ट इस समय वनडे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। बोल्ट का प्रदर्शन साल 2016 में कहीं ज्यादा निखर गया है।