ये हैैं साल 2016 के सबसे बेहतरीन बॉलिंग परफॉर्मेंस

रविचन्द्रन अश्विन ने साल 2016 में क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में कुल 97 विकेट चटकाए

By Jay Jaiswal Last Updated on - December 30, 2016 4:05 PM IST
रविचन्द्रन अश्विन साल 2016 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे© Getty Images
रविचन्द्रन अश्विन साल 2016 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे© Getty Images

साल 2016 में गेंदबाजों ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगभग 4200 विकेट चटकाए। इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें भारत के रविचन्द्रन अश्विन 97 विकेट के साथ सबसे टॉप पर रहे। अगर वह 3 विकेट और लेने में कामयाब हो जाते तो विकेट वह साल 2016 में विकेटों का शतक पूरा कर लेते। इस साल कई युवा तो कई अनुभवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट में बल्लेबाजों के वर्चस्व को और आगे बढ़ने से रोकने का काम किया। इस साल मेंहदी हसन जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी तो वेटरन स्पिनर रंगना हेराथ भी अपने चरम पर दिखे। तो आइए साल 2016 के सबसे बेहतरीन बॉलिंग परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।

टेस्ट:

Powered By 

देवेन्द्र बिशु (49-8 बनाम पाकिस्तान, दुबई):
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देवेन्द्र बिशु ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8 बल्लेबाजों को 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बिशु की इस घातक गेंदबाजी की वजह से वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 579 रन बनाने वाली पाकिस्तान टीम को दूसरी पारी में सिर्फ 123 रनों पर समेटते हुए मैच में शानदार वापसी की। हालांकि बिशु के इस प्रयास को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जीत में नहीं बदल सके और वेस्टइंडीज को 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा। [Also Read: साल 2016 की सबसे विस्फोटक पारियां]

रविचन्द्रन अश्विन (83-7 बनाम वेस्टइंडीज, एंटीगुआ):
विदेशी धरती पर खराब प्रदर्शन के लिए लगातार आलोचना झेल रहे रविचन्द्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए। इस मैच में अश्विन ने गेंद से करामात दिखाने से पहले बल्ले से शानदार शतक जमाया था। अश्विन की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज दूसरी पारी में सिर्फ 231 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच एक पारी और 92 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

मिशेल स्टार्क (50-6 बनाम श्रीलंका, गॉल):
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे टेस्ट में मिशेल स्टार्क ने जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया। मगर शानदार गेंदबाजी के बावजूद वह टीम के हार के सिलसिले को नहीं रोक सके। स्टार्क ने गॉल की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर शानदार तेज गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पहली पारी में 5 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो दूसरी पारी में भी उन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को बड़ी बढ़त लेने से रोका। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्टार्क की मेहनत पर पानी फेर दिया और टीम को 229 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

यासिर शाह (72-6 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स):
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान के यासिर शाह ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर कुल 10 विकेट चटकाए। यासिर ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए शानदार शुरूआत करने वाली इंग्लैंड को बढ़त लेने से रोका। दूसरी पारी में जब इंग्लैंड 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो यासिर ने एक बार फिर से इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए 4 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत की पटकथा लिखी।  [Also Read: साल 2016 के 5 सबसे रोमांचक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले]

वनडे:

अमित मिश्रा (18-5 बनाम न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम):
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पांचवें वनडे में भारत के 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों के पास मिश्रा की गुगली का कोई जवाब नहीं था। यह मिश्रा की कातिलाना गेंदबाजी का ही नतीजा था कि पूरी न्यूजीलैंड टीम 79 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 190 रनों से जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया।

इमरान ताहिर (45-7 बनाम वेस्टइंडीज, सेंट किट्स):
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में इमरान ताहिर के ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज बल्लेबाजी को अकेले ध्वस्त कर दिया। 344 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने शानदार शुरूआत की लेकिन जैसे ही ताहिर गेंदबाजी पर आए एक एक कर सभी कैरेबियाई बल्लेबाज समर्पण कर पवेलियन लौटने लगे। यह ताहिर का ही कमाल था जो एक समय 82 रन पर 1 विकेट गंवाने वाली वेस्टइंडीज की पूरी टीम 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। [Also Read: साल 2016 में वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज]

मशरफे मुर्तजा (29-4 बनाम इंग्लैंड, मीरपुर):
मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में मशरफे मुर्तजा ने पहले बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गेंदबाजी में भी कहर बरपाते हुए टीम को 34 रनों से जीत दिलाई। बल्ले से 44 रनों का योगदान देने के बाद मुर्तजा ने इंग्लैंड के टॉप आर्डर को बिखेरने का काम किया। उन्होंने जेसन रॉय, जेम्स विंस, बेन स्टोक्स के बाद जेक बॉल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टी20:

मुस्तफिजुर रहमान (22-5 बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता):
टी20 विश्व कप के मंच पर मुस्तफिजुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कीवी टीम को शुरूआती झटके देने के बाद मुस्तफिजुर ने अंतिम ओवरों में भी न्यूजीलैंड बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा। इस मैच में मुस्तफिजुर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए। लेकिन मुस्तफिजुर के इस बेहतरीन प्रदर्शन को बांग्लादेश के बल्लेबाज भुना नहीं सके और बांग्लादेश यह मैच 75 रनों के बड़े अंतर से हार गई। [Also Read: साल 2016 की सबसे बेहतरीन पारियां]

मिशेल सैंटनर (11-4 बनाम भारत, नागपुर):
अपनी धरती पर टी20 विश्व कप खेल रही भारतीय टीम को सीरीज का सबसे बड़ा दावेदरा माना जा रहा था। मगर भारत से कभी नहीं हारने वाली न्यूजीलैंड टीम ने एक बार फिर से भारत को मात दी। इस जीत के हीरो बने स्पिन गेंदबाज मिशेल सैंटनर। मैच की पहली पारी खत्म होने तक भारत इस मैच को आसानी से जीतता दिख रहा था। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को सिर्फ 126 रनों पर रोक दिया था। लेकिन जैसे ही भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैंटनर ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया। उन्होंने रोहित शर्मा, सुरेश रैना, महेन्द्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या का कीमती विकेट झटकते हुए भारत पारी को सिर्फ 79 रनों पर समेट दिया।

इमाद वसीम (14-5 बनाम वेस्टइंडीज, दुबई):
दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट झटक लिये। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम इमाद के आगे संघर्ष करती दिखी और 115 रनों पर सिमट गई। जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ 1 विकेट खोकर बना लिया।