×

साल 2016 में वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज

इस साल वनडे क्रिकेट में युवा बल्लेबाजों का बोलबाला रहा, रन बनाने के मामले में टॉप टेन में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जगह बनाई

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - December 27, 2016 6:14 PM IST

विराट कोहली इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एकलौते भारतीय हैं © Getty Images
 विराट कोहली 2016 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एकलौते भारतीय हैं © Getty Images

वनडे क्रिकेट में इस साल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रभुत्व रहा इसका सबसे बड़ा यह भी रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इस साल सबसे ज्यादा मैच खेले। जबकि साल 2016 में भारतीय टीम ने बहुत ही कम वनडे मैच खेले और यही वजह रहा कि ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की संख्या कम ही रही। इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ज्यादातर नई पीढ़ी के बल्लेबाज रहे। तो आइए इस साल वनडे क्रिकेट में धूम मचाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

1. डेविड वार्नर(ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वार्नर ने 23 मैचों की कुल 23 पारियों में 63.09 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 1388 रन बनाए। इस साल वार्नर ने कुल 7 बार तिहरे अंकों की पारी खेली तो 4 मौकों पर उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकली।

2. स्टीवन स्मिथ(ऑस्ट्रेलिया):
डेविड वार्नर रन बनाने के मामले में नंबर 1 रहे तो नंबर दो की पोजीशन पर उनके साथी खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ ने कब्जा जमाया। स्मिथ ने 26 मैचों 25 पारियों में 50 से ज्यादा की औसत से कुल 1154 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक बनाए। [Also Read: साल 2016 की सबसे विस्फोटक पारियां]

3. क्विंटन डीकॉक(साउथ अफ्रीका):
साउथ अफ्रीका के इस युवा विकेटकीपर ने इस साल बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को कई मैचों में जीत दिलाई। डीकॉक ने इस साउथ अफ्रीका के लिए कुल 17 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 857 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 57.13 रहा तो 3 तिहरे अंकों की पारियां भी उनके बल्ले से निकली। साल 2016 में डीकॉक ने अपने वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर 178 रन भी बनाया।

4. जॉर्ज बेली(ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहे। रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर रहे। बेली ने इस साल कुल 27 मैचों की 25 पारियों में 36.72 की औसत से कुल 808 रन रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी निकली। [Also Read: साल 2016 के 5 सबसे रोमांचक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले]

5. जो रूट(इंग्लैंड):
इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज जो रूट इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर रहे। रूट ने इस साल 15 मैचों की 14 पारियों में 61 से ज्यादा की औसत से कुल 796 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में इस साल रूट के बल्ले से 2 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां निकली। 125 रन इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। [Also Read: साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी]

6. एलेक्स हेल्स(इंग्लैंड):
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने इस साल बल्ले से रनों की बरसात की। इस साल 14 मैचों की 13 पारियों में 61 से ज्यादा की औसत से कुल 743 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। हेल्स इस साल 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले कुछ विशेष बल्लेबाजों में शामिल रहे।

7. विराट कोहली(भारत):
भारतीय रन मशीन विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। वह टॉप टेन में शामिल एकलौते भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस साल भारत की ओर से कुल 10 वनडे मैच खेलते हुए 92.37 की औसत से कुल 739 रन बनाए। इस साल वनडे क्रिकेट में कोहली ने 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी जमाए। कोहली इस साल जिस तरह की फॉर्म में थे अगर भारतीय टीम और मैच खेलती तो उनके रनों की संख्या और ज्यादा होती।

8. मार्टिन गप्टिल(न्यूजीलैंड):
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इस साल न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। गप्टिल ने इस साल कुल 16 मैचों में 45 की औसत से कुल 721 रन बनाए। इस साल गप्टिल के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए। 114 रन इस साल वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

9. बाबर आजम(पाकिस्तान):
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। बाबर ने पाकिस्तान की ओर से कुल 11 मैच खेलते हुए 656 रन बनाए। उनका औसत 60 के आसपास रहा। बाबर ने इन 11 मैचों में 3 बार तिहरे अंकों की पारी भी खेली।

TRENDING NOW

10. दिनेश चंडीमल(श्रीलंका):
श्रीलंकाई दिनेश चंडीमल इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दसवें नंबर पर रहे। चंडीमल ने इस साल श्रीलंका के लिए कुल 14 मैचों की 13 पारियों में लगभग 60 की औसत से कुल 656 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली। 102 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।