×

साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

भारत के लिए इस साल कई खिलाड़ियों ने पदार्पण किया और शानदार खेल दिखाया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 27, 2016 4:58 PM IST

हार्दिक पंड्या ने पहले ही मैच में मैन ऑप द मैच का खिताब अपने नाम किया था
हार्दिक पंड्या ने पहले ही मैच में मैन ऑप द मैच का खिताब अपने नाम किया था

साल 2016 के खत्म होने वाला है और 2017 के स्वागत की तैयारियां चल रहीं हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए खंगाल के लाए हैं 2016 में क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी। हम आपको बताएंगे कि इस साल कौन से वो खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपना पदार्पण किया और अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाई। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी।

टेस्ट में पदार्पण करने वाले 3 खिलाड़ी

1. करुण नायर, इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण: इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर के महीने में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले करुण नायर पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। पहले मैच की पहली पारी में वह सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। दूसरे मुकाबले में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने अेपनी उपयोगिता साबित करते हुए शानदार तिहरा शतक जड़ दिया। सहवाग के बाद वह तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। करुण ने इस साल पदार्पण करते हुए 3 मैचों की 3 पारियों में 160 की औसत के साथ 320 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च नाबाद 303 रन रहा। ये भी पढ़ें: साल 2016 के 5 सबसे रोमांचक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले

2. हसीब हमीद, भारत के खिलाफ पदार्पण: इसी साल 2016 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले हसीब हमीद ने पहले ही मैच से दिखा दिया था कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। पहले मैच की पहली पारी में हमीद ने 31 तो दूसरी पारी में 82 रन बनाए। हमीद ने अब तक 3 मैचों में 43 की औसत के साथ 219 रन बनाए। इस दौरान हमीद ने 2 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वोच्च 82 रन रहा।

3. जयंत यादव, इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण: इंग्लैंड के खिलाफ अपना पदार्पण करने वाले जयंत यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम के लिए दोनों विभागों में फायदेमंद साबित हुए हैं। जयंत ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हुए बेहद ही कम समय में खुद को टीम में ढाल लिया है। पहले मैच की पहली पारी में जयंत यादव ने 35 रन और गेंदबाजी में एक विकेट लिया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 27 रन और 3 विकेट झटके। साफ है पहले ही मैच में जयंत ने अपनी छाप छोड़ दी थी और दिखाया था कि वह आने वाले समय में काफी अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। जयंत ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 73 की औसत के साथ 221 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक लगाया है। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 9 विकेट झटके हैं।

वनडे में पदार्पण करने वाले 3 खिलाड़ी

1. हार्दिक पंड्या, न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण: भारत के लिए खोज माने जा रहे हार्दिक पंड्या के टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे में भी टीम का हिस्सा बनाया गया और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर का आगाज किया। वनडे सीरीज के पहले ही मैच में पंड्या ने जबर्दस्त गेंदबाजी की और अपनी स्विंग से कीवी टीम की कमर तोड़ कर रख दी। पंड्या ने पहले ही मैच में तीन विकेट झटके। हालांकि उस मैच में पंड्या को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन पंड्या के तीन विकेटों की बदौलत भारत मैच जीतने में कामयाब रहा और पहले ही मैच में पंड्या को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। पंड्या ने अब तक 4 मैचों में 22 की औसत के साथ 45 रन तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं।

2. लोकेश राहुल, जिम्बाब्वे के खिलाफ पदार्पण: टेस्ट में अपने बल्ले से लगातार रन बना रहे लोकेश राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को जाया नहीं जाने दिया। पहले ही मुकाबले में राहुल ने 115 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। राहुल की पारी की मदद से भारत ने आसानी से जिम्बाब्वे को हरा दिया। राहुल को पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त हुआ था। राहुल ने अब तक 3 वनडे मैचों में 196 की औसत के साथ 196 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

3. ट्रेविस हेड, वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले ट्रेविस हेड अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ एक ही रन बना पाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया उस मैच को जीतने में कामयाब हो गया थे, लेकिन हेड के लिए पहला मैच कुछ खास नहीं रहा था। हेड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 29 की औसत के साथ 416 रन बनाए। इस दौरान हेड ने 3 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वोच्च 57 रन रहा।

टी20 में पहार्पण करने वाले 3 खिलाड़ी

1. जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण: अपनी धारदार यॉर्कर के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही कम समय में भारतीय टीम में अपनी जगह स्थापित कर ली है। बुमराह ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की जीत में बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह ने पहले मैच में 3.3 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वहीं बुमराह के नाम अब तक 21 मैचों में 28 विकेट हैं।  रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल मैच के पांचवें दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

2. उस्मान ख्वाजा, भारत के खिलाफ पदार्पण: बिग बैश लीग में तेज तर्रार पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय में ख्वाजा को खेलने का मौका दिया गया। ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अपने टी20 करियर का आगाज किया। हालांकि पहले मैच में ख्वाजा ने 6 गेंदों में सिर्फ 14 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई अच्छी पारियां खेलीं। ख्वाजा के नाम अब तक 9 मैचों में 241 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 132 का है।

TRENDING NOW

3. बाबर आजम, इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण: पाकिस्तान को युवा बल्लेबाज के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी की खोज थी जो बाबर आजम के रूप में पूरी होती दिख रही है। बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर का आगाज किया था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेत हुए बाबर ने 11 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए थे और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को उस मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। बाबर ने पाकिस्तान के लिए अब तक 4 मैचों में 116 की औसत के साथ 116 रन बनाए हैं। बाबर के नाम एक अर्धशतक है और उनका स्ट्राइक रेट 128 का है।