×

साल 2016 की सबसे विस्फोटक पारियां

ब्रैंडन मैकुलम ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - December 26, 2016 5:05 PM IST

साल 2016 की सबसे तेज पारी कोलिन मुनरो के बल्ले से निकली © Getty Images
साल 2016 की सबसे तेज पारी कोलिन मुनरो के बल्ले से निकली © Getty Images

साल 2016 को अगर बल्लेबाजों का साल कहें तो गलत नहीं होगा। इस साल बल्लेबाजों ने क्रिकेट के कई कीर्तिमान अपने नाम किये। विराट कोहली और जो रूट जैसे बल्लेबाज पूरे साल तीनों प्रारूपों में लगातार रन बरसाते रहे तो करुण नायर ने अपनी तीसरी टेस्ट पारी में ही तिहरा शतक जमा दिया। मगर इस साल की सबसे विस्फोटक पारी किस बल्लेबाज ने खेली? पिछले साल की सबसे तेज पारी एबी डीविलियर्स ने खेली थी। तो आइए जानते हैं इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट की सबसे तेज पारियां किन बल्लेबाजों ने खेली?

टी20(कम से कम 30 रन):

1. कोलिन मुनरो(न्यूजीलैंड): 50* रन 14 गेंद, स्ट्राइक रेट= 357.14
टी20 क्रिकेट में इस साल की सबसे तेज पारी खेलने का कारनामा न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने अंजाम दिया। मुनरो ने श्रीलंका के खिलाफ साल की शुरूआत में ही यह विस्फोटक पारी खेली। ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मुनरो ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का कत्लेआम मचाते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर 50 रन ठोंक दिये। इस पारी में मुनरो कितने आक्रामक थे इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस पारी में उन्होंने दौरान मुनरो ने 7 छक्के और 1 चौका लगाया।

2. कार्लोस ब्रेथवेट(वेस्टइंडीज): 34* रन 10 गेंद, स्ट्राइक रेट=340
इस साल की दूसरी सबसे तेज पारी वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट के बल्ले से निकली। इस पारी ने वेस्टइंडीज को टी20 विश्व विजेता बन दिया। 3 अप्रैल 2016 को कोलकाता के इडेन गार्डन के मैदान पर खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ब्रेथवेट के छक्कों की आंधी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर ऐसे उड़े मानो गेंद कहां करनी है, उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था। 10 गेंदों की इस पारी में ब्रेथवेट ने अंतिम ओवर की पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को चैंपियन-चैंपियन गाने पर नाचने का मौका दिया। [Also Read: साल 2016 में सबसे ज्यादा छक्के-चौके लगाने वाले बल्लेबाजसाल 2016 में क्रिकेट के 8 सबसे बड़े विवाद]

वनडे(कम से कम 50 रन):

1. एरन फिंच(ऑस्ट्रेलिया): 55 रन 19 गेंद, स्ट्राइक रेट=289.47
वनडे क्रिकेट में साल की सबसे विस्फोटक पारी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरन फिंच के बल्ले से निकली। फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों पर 55 रन ठोक डाले। अपनी इस पारी में फिंच ने 8 चौके और 3 छक्के जड़े। फिंच की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 5.3 ओवरों में 74 रन बना लिये थे और इस अच्छी शुरूआत का ही नतीजा था कि कंगारू टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

2. फरहान बेहरादीन(साउथ अफ्रीका): 50 रन 22 गेंद, स्ट्राइक रेट=227.27
साल 2016 में वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे विस्फोटक पारी साउथ अफ्रीकी मिडिल आर्डर बैट्समैन फरहान बेहरादीन ने खेली। बेहरादीन ने ऑयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 22 गेंदों में 50 रनों की पारी खेल कर टीम को 354 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के दौरान बेहरादीन ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। [Also Read: साल 2016 में क्रिकेट के 8 सबसे बड़े विवाद]

टेस्ट(कम से कम 50 रन):

1. ब्रैंडन मैकुलम(न्यूजीलैंड): 145 रन 79 गेंद, स्ट्राइक रेट=183.54
आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे ही होता है लेकिन ब्रैंडन मैकुलम के लिए तेज पारी खेलने के लिए वनडे या टी20 मुकाबले का होना जरूरी नहीं था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर के अंतिम टेस्ट में मैकुलम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा। इस पारी में मैकुलम ने सिर्फ 54 गेंदों पर शतक पूरा करते हुए 145 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में मैकुलम ने 21 चौके और 6 छक्के जड़े।

TRENDING NOW

2. जो रूट(इंग्लैंड): 71* रन 48 गेंद, स्ट्राइक रेट=147.91
मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में जो रूट ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाने के बाद दूसरी पारी में विस्फोटक अंदाज अपनाते हुए सिर्फ 48 गेंदों पर 71* रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई। अपनी इस पारी में रूट ने 10 चौके जड़े।