×

युजवेंद्र चहल इस ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी के घर जाकर खाते हैं बटर-चिकन

27 साल के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंडस के साथ अपनी दोस्‍ती का किया खुलासा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 3, 2018 7:33 PM IST

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उपर बढ़ रहे हैं। 27 साल के चहल इस समय टीम इंडिया के मुख्‍य स्पिनरों में शुमार हैं। चहल ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ वर्ष 2016 में वनडे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उस समय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी थे। चहल ने हाल में ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ नाम के एक शो में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंडस के साथ अपनी दोस्‍ती का खुलासा किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pakistan-vs-england-2nd-test-jos-buttler-inning-help-england-189-run-lead-pakistan-to-483-at-lunch-717950″][/link-to-post]

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में साइमंडस वर्ष 2011 में मुंबई इंडियंस टीम के हिस्‍सा थे। उस समय चहल भी मुंबई इंडियस की ओर से खेलते थे। दोनों के बीच इस दौरान गहरी दोस्‍ती हो गई। चहल और साइमंडस की वो दोस्‍ती आज भी कायम हैं।

बकौल चहल, ‘ हम काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं। वर्ष 2011 में मैंने मुंबई इंडियंस के साथ डेब्‍यू किया था। साइमंडस भी मुंबई इंडियंस टीम में थे। मेरे कमरे के बाद उनका कमरा था। एक दिन वह आए और हम दोनों स्विमिंग पूल में चले गए। वहां हमारे बीच कुछ बातचीत हुई। अगले दिन उन्‍होंने मेरे फोन का नंबर कही से ले लिया। उन्‍होंने मैसेज कर मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं। हम दोबारा पूल में गए। इस दौरान हम दोनों के बीच काफी अच्‍छी बॉन्डिंग हो गई। उस समय से हम काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं।

TRENDING NOW

साइमंडस की पत्‍नी ने बटर चिकन बनाकर खिलाया
चहल ने कहा कि जब भी वह ऑस्‍ट्रेलिया जाते हैं वहां साइमंडस के साथ फिशिंग करते हैं। हरियाणा के इस गेंदबाज ने कहा, ‘साइमंडस की पत्‍नी ने इंटरनेट पर सीखा कि बटर चिकन कैसे बनाया जाता है। जब भी मैं वहां जाता हूं और साइमंडस से मिलता हूं तो उनके घर मेरे लिए बटर चिकन तैयार रहता है।