×

VIDEO: 10 गेंद, 0 रन, 1 विकेट, क्रिस जॉर्डन ने बल्लेबाजों के उड़ाए होश

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड में शुक्रवार को इंग्लिश खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी जमकर चर्चा हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 10, 2024 10:37 AM IST

इंग्लैंड में इस समय द हंड्रेड क्रिकेट लीग खेला जा रहा है. लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबले हर दिन खेले जा रहे हैं. शुक्रवार को लीग में कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. लीग में शुक्रवार को सदर्न ब्रेव और ओवल के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में सदर्न ब्रेव के स्टार ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन से ऐसा कमाल किया कि हर कोई उन्हें देखता रह गया.

द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के लिए गेंदबाजी करते हुए क्रिस जॉर्डन ने गेंदबाजी में जमकर कहर बरपाया. उनके सामने ओवल के बल्लेबाज बुरी तरह संघर्ष करते हुए नजर आए. जॉर्डन ने मुकाबले में एक बड़ा विकेट भी झटका.

जॉर्डन ने 10 गेंद में नहीं दिया कोई रन

ओवल के खिलाफ मुकाबले में सदर्न ब्रेव की ओर से क्रिस जॉर्डन ने गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक 10 गेंद डॉट डाली. अपनी इन 10 गेंद पर ओवल का कोई भी बल्लेबाज एक रन बनाने में भी कामयाब नहीं हो पाया.ऐसी बात नहीं है कि जॉर्डन ने अपनी यह 10 गेंद निचले क्रम के बल्लेबाजों को की. उन्होंने ओवल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के खिलाफ ऐसा शानदार प्रदर्शन किया.

जॉर्डन ने शुरुआती 7 गेंद डेविड मलान को डाली. मलान जॉर्डन के किसी भी गेंद का जवाब नहीं ढूंढ पाए और एक के बाद एक गेंद डॉट खेलते चले गए. डॉट गेंद का प्रेशर डेविड मलान पर इतना बढ़ा कि उन्हें इसका खामियाजा अपना विकेट खोकर चुकाना पड़ा. मलान जॉर्डन की आठवीं गेंद पर जोफ्रा आर्चर को कैच दे बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सैम कर्रन भी जॉर्डन के नौवीं और दसवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. जॉर्डन की शानदार गेंदबाजी का वीडियो द हंड्रेड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है.

TRENDING NOW

ओवल ने जीता मुकाबला

हालांकि जॉर्डन की शानदार गेंदबाजी के बाद भी सदर्न ब्रेव की टीम मैच नहीं जीत सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए सदर्न ब्रेव ने 100 गेंद पर 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ओवल ने यह मुकाबला 85 गेंद में 4 विकेट खोकर जीत लिया.