×

16 साल की महिला क्रिकेटर ने जड़ा धमाकेदार दोहरा शतक

मुंबई की अंडर-19 टीम की जेमीमा रोड्रिगेज ने सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में किया कारनामा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - November 6, 2017 10:21 AM IST

मुंबई की रहने वाली 16 साल की जेमीमा रोड्रिगेज ने महिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में 163 गेंद में 202 रन की पारी खेली। दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमीमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई की तरफ से खेल रही थी। केवल 13 साल की उम्र में अंडर-19 टीम में पहली बार जगह बनाने वाली जेमीमा ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो शतक जड़े हैं, इतना ही नहीं अंडर-19 सुपर लीग मैचों में उनका औसत 300 से ऊपर है। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में दो विकेट पर 347 रन बनाए। जेमीमा ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की शानदार साझेदारी बनाई।

करियर की शुरुआत: जेमीमा काफी कम उम्र में खेल से जुड़ी और गेंदबाज के रूप में शुरुआत करने के बाद शीर्ष क्रम की बल्लेबाज बनी। वह आम तौर पर पारी की शुरुआत करती हैं या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करती हैं। जेमीमा अंडर 17 हॉकी में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। मुंबई की इस युवा खिलाड़ी ने प्लास्टिंक गेंद के साथ खेलना शुरू किया था और फिर चार साल की उम्र के बाद उन्होंने लाल गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।