×

परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, 17 हजार पुलिसकर्मी पाकिस्तान में Champions Trophy में होंगे तैनात

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. टूर्नामेंट में 17 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी काम करते नजर आएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 22, 2025 11:16 PM IST

Champions Trophy Security: पाकिस्तान में अगले महीने से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेगा आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान में जमकर तैयारियां चल रही हैं और वहां के स्टेडियम को रिनोवेट किया जा रहा है.

पाकिस्तान में चल रही इन तैयारियों के बीच बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में बिना किसी खलल के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी टूर्नामेंट के दौरान लगाने वाली है. पीसीबी द्वारा किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों के बाद परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा.

17 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए कम से कम 17,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार ने भाग लेने वाली टीमों के लिए 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी है जिसमें लाहौर और रावलपिंडी में टीम होटल के साथ-साथ मैच स्थलों को भी शामिल किया जाएगा.

TRENDING NOW

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार मैचों और टीमों के लिए लगभग 12,500 अधिकारी और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात करेगी. ’’ उन्होंने कहा कि लाहौर में मैचों के लिए विशेष कमांडो सहित 7,600 पुलिस और सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे जबकि विशेष शाखा के 411 सहित 4,500 अधिकारी रावलपिंडी में सुरक्षा की देखरेख करेंगे. अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो सेना के सहयोग से टूर्नामेंट के दौरान ‘स्नाइपर्स’ और हवाई निगरानी की जाएगी.