×

महिला क्रिकेट : ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टी-20 में पाकिस्‍तान को 64 रन से हराया

सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 27 अक्‍टूबर को इसी वेन्‍यू पर खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 25, 2018, 04:51 PM (IST)
Edited: Oct 25, 2018, 04:51 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को पाकिस्तान को पहले टी-20 मैच में 64 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने एशले गार्डनर (नाबाद 63), एशले हिली (59) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। पाकिस्तान की महिलाएं इस स्कोर के जबाव में पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकीं।

पाकिस्‍तान की ओर से नाहिदा खान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उमइमा सोहेल ने 25 रनों की पारी खेली। आलिया रियाज ने 19 और कप्तान जावेरिया खान ने 16 रन बनाए। इन चारों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी।

मोलिनेयुक्स ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं मेगन शट, डेलिसा किममिंसे, जॉर्ज वारेहेम के हिस्से एक-एक विकेट आया।

इससे, पहले गार्डनर ने 37 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से तूफानी पारी खेली। हिली ने भी 35 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा बेथ मूनी ने 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।

TRENDING NOW

सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 27 अक्‍टूबर को इसी वेन्‍यू पर खेला जाएगा।