×

पहला अनौपचारिक टेस्ट: इंडिया ए ने द. अफ्रीका ए को 7 विकेट से हराया

स्पिनर शाहबाज नदीम (17/3) और जलज सक्सेना (22/2) दूसरी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 12, 2019 1:05 PM IST

इंडिया ए ने पहले अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका ए को आसानी से 7 विकेट से शिकस्त देकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की।

पढ़ें: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पाकिस्तान आने से इनकार करने पर अख्तर निराश

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने लगातार गेंद में दो छक्के जड़कर मेजबानों की जीत सुनिश्चित की।

महज 48 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए ने दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल (05), अंकित बावने (06) और के एस भरत (05) के रूप में विकेट गंवा दिए लेकिन दुबे (नाबाद 12) और रिकी भुई (नाबाद 20) ने घरेलू टीम के लिए औपचारिकता पूरी की।

दक्षिण अफ्रीका ए के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने पहली पारी में 90 रन बनाने वाले गिल को बोल्ड किया जिससे इंडिया ए ने 10 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। बावने 17 गेंद खेलने के बाद एंगिडी को विकेट दे बैठे जबकि भरत को ऑफ स्पिनर दाने पिएट ने पवेलियन भेजा।

दुबे ने पिएट की लगातार गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ए ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 179 रन से खेलना शुरू किया और टीम 186 रन पर सिमट गई।

मेजबानों को जीत हासिल करने में केवल 3.5 ओवर लगे। शार्दुल ठाकुर ने लुथो सिपमाला को आठ रन पर बोल्ड किया जिससे उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

पढ़ें: टेलर ने स्टीव स्मिथ को फिर ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने की वकालत की

स्पिनर शाहबाज नदीम (17 रन पर तीन विकेट) और जलज सक्सेना (22 रन पर दो विकेट) इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

TRENDING NOW

बुधवार को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में केवल 20 ओवर का ही खेल हो सका था। इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए की पहले पारी के 164 रन के जवाब में 303 रन बनाए थे।