×

अनौपचारिक टेस्‍ट: पांचाल और ईश्वरन की शतकीय पारी से इंडिया ए बड़े स्कोर की ओर

दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंडिया ए के कप्तान पंचाल का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 25, 2019 10:50 PM IST

सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (160) और अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 189) की शतकीय पारियों और पहले विकेट के लिए 352 रन की साझेदारी के दम पर इंडिया ए ने श्रीलंका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप तक 1 विकेट पर 376 रन बना लिए।

पढ़ें: आसिफ अली बेटी के अंतिम संस्कार के बाद पाकिस्तानी टीम से जुड़े

दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंडिया ए के कप्तान पंचाल का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहा। उन्होंने ईश्वरन के साथ पारी शुरूआत की और 83वें ओवर तक श्रीलंका ए के गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा।

पढ़ें: मजबूत बल्‍लेबाजी लाइनअप के मामले में भारत से आगे इंग्‍लैंड

पांचाल 261 गेंद में 160 रन की पारी खेलने के बाद विश्वा फर्नांडो का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए।

स्टंप के समय ईश्वरन 250 गेंद पर नाबाद 189 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अब तक 17 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। क्रीज पर उनके साथ जयंत यादव नौ रन बनाकर खेल रहे हैं।

TRENDING NOW

पांचाल और ईश्वरन ने पहले सत्र में 113 रन बनाए जबकि दोनों ने दूसरे सत्र में 125 रन जोड़े।