×

मनीष पांडे ने जड़ा शतक, दूसरा वनडे जीत इंडिया ए ने किया सीरीज पर कब्‍जा

न्‍यूजीलैंड ए ने इंडिया ए को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्‍य दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 9, 2018 5:07 PM IST

कप्तान मनीष पांडे के नाबाद शतक और विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 123 रन की साझेदारी से इंडिया ए ने रविवार को यहां दूसरे अनौपचारिक वनडे में न्यूजीलैंड ए को छह गेंद रहते पांच विकेट से पराजित किया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

पढ़ें: IPL 2019: दिसंबर में होने वाली नीलामी से युवा भारतीय खिलाड़ियों का नुकसान

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ए ने अच्छी शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर ने 99 रन और विल यंग ने 102 रन की शतकीय पारी खेली, जिनकी मदद से टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 299 रन का स्कोर खड़ा किया।

पढ़ें: हरमनप्रीत, मंधाना ने किया पोवार को दोबारा कोच बनाने का अनुरोध

इंडिया ए के नवदीप सैनी और खलील अहमद दो-दो विकेट हासिल करने में सफल रहे जबकि सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल और कृष्णप्पा गौतम को एक एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए ने 49 ओवर में पांच विकेट पर 300 रन बनाकर जीत दर्ज की। मनीष की नाबाद 111 रन की पारी के अलावा श्रेयस अय्यर और विजय शंकर ने 59-59 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली।

मनीष ने 109 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 111 रन बनाये। मनीष ने श्रेयस के साथ तीसरे विकेट के लिये 90 रन और फिर विजय के साथ चौथे विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी निभाई।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)