×

अनमोलप्रीत, लाड और भरत की अर्धशतकीय पारी से इंडिया 'ए' मजबूत स्थिति में

अनधिकृत टेस्ट के चार दिवसीय मुकाबले में इंडिया ए की कुल बढ़त 273 रन की हो गई है और उसके 4 विकेट शेष हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 1, 2019 7:43 PM IST

अनमोलप्रीत सिंह (60), सिद्धेश लाड (58) और कोना भरत (60) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंडिया ए ने श्रीलंका ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में दूसरे दिन दूसरी पारी में 6 विकेट पर 216 रन बनाए।

पढ़ें: जैकब्‍स के बाद करुणारत्‍ने के नाम जुड़ी ये नायाब उपलब्धि

इस चार दिवसीय मुकाबले में इंडिया ए की कुल बढ़त 273 रन की हो गई है और उसके 4 विकेट शेष है। दिन का खेल खत्म होते समय शिवम दुबे और राहुल चाहर पांच-पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पहली पारी की तरह इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। अभिमन्यु ईश्वरन (03) और कप्तान प्रियांक पंचाल (15) को तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो (53/2) ने सस्ते में पवेलियन भेजा।

इसके बाद अनमोलप्रीत ने लाड के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। कामिंदू मेंडिस (26/1) की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 69 गेंद की पारी में नौ चौके लगाए।

आईपीएल में छक्‍के साथ डेब्‍यू करने वाले लाड को इसके बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले कोना भरत का साथ मिला और दोनों 99 रन की साझेदारी कर भारत की बढ़त को बड़ा करने में सफल रहे। इस दौरान भरत ज्यादा आक्रामक रहे उन्होंने 56 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाए। लाड ने 76 गेंद में छह चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली।

पढ़ें: डीविलियर्स को पछाड़ गेल बने वर्ल्‍ड कप के नए ‘सिक्‍सर किंग’

श्रीलंका के लिए फर्नांडो के अलावा लक्षण संदाकन ने भी दो विकेट लिए।

इससे पहले श्रीलंका ए ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 87 रन से की। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (39), प्रियमल परेरा (36) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। मेंडिस ने हालांकि 68 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की।

TRENDING NOW

इंडिया ए के लिए जयंत यादव ने 3 जबकि दुबे और संदीप वारियर ने दो-दो विकेट लिए। इंडिया ए ने दो मैचों की सीरीज का पहला मैच पारी और 205 रन से अपने नाम किया था।