×

CWC 2019: डीविलियर्स को पछाड़ गेल बने वर्ल्‍ड कप के नए 'सिक्‍सर किंग'

12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के तहत शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया, क्रिस गेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

Chris-Gayle

क्रिकेट की दुनिया में ‘सिक्‍सर किंग’ के नाम से मशहूर यह कैरेबियाई विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज सिंगल और डबल रन लेने में ज्‍यादा विश्‍वास नहीं रखता। क्रीज पर कदम रखते ही ये बल्‍लेबाज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर देता है।

पढ़ें: विंडीज गेंदबाजों के सामने पाक बल्‍लेबाजों ने टेके घुटने, बनाया दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर

आईसीसी के 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में विंडीज टीम यदि चैंपियन बनती है तो इसमें क्रिस गेल का अहम योगदान होगा जिनपर पारी की शानदार शुरुआत दिलाने की जिम्‍मेदारी होगी। हालांकि पाकिस्‍तान के खिलाफ गेल ने वर्ल्‍ड कप के अपने पहले मैच में ना केवल अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर ले गए बल्कि इस दौरान उन्‍होंने अपने नाम एक शानदार उपलब्धि भी हासिल कर ली।

39 वर्षीय गेल के नाम वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड हो गया है। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स (37) के वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक छक्‍के का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया।

गेल के नाम वर्ल्‍ड कप में अब 40 छक्‍के दर्ज हो गए हैं जो किसी बल्‍लेबाज का सर्वाधिक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड  संयुक्‍त रूप से गेल और दक्षिण अफ्रीका के डिविलयर्स के नाम पर था। संन्यास ले चुके डीविलियर्स ने केवल 23 मैचों में 37 छक्के लगाए जबकि गेल का यह 27वांं मैच था।

गेल ने पाकिस्‍तान के खिलाफ शुक्रवार को नॉटिंघम में खेले गए मैच में 34 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 50 रन की मैच विजयी पारी खेली।

पढ़ें: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई इन टीमों की मुश्किलें

गेल की वनडे में लगातार 6ठी बार ये 50 से अधिक रन की पारी थी। बाएं हाथ के इस धुरंधर बल्‍लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन भी पूरे कर लिए। गेल 19 हजार के जादुई आंकड़े तक पहुंचने वाले देश के तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं।

गेल की इस धमाकेदार अर्धशतक की मदद से विंडीज ने 218 गेंद बाकी रहते यानी 13.4 ओवर में ही पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। वर्ल्‍ड कप में विंडीज का अगला मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से 6 जून को नॉटिंघम में होगा।

पढ़ें: गेल का अर्धशतक, विंडीज ने पाक को 7 विकेट से हराया

वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में गेल और डीविलियर्स के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग (31) तीसरे जबकि न्‍यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज ब्रैंडन मैक्‍कुलम (29) चौथे स्‍थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर हर्शेल गिब्‍स (28) 5वें नंबर पर हैं।

trending this week