×

रिकी पोंटिंग: हमारा लक्ष्‍य पहले या दूसरे स्‍थान पर सफर अंत करने का था

बैंगलुरू को हराकर दिल्‍ली ने बनाई प्‍लेऑफ में जगह।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 29, 2019 6:14 PM IST

बैंगलुरू की टीम को अपने घर में मात देकर दिल्‍ली ने रविवार को प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। इस जीत के साथ दिल्‍ली की टीम प्‍वाइंट्स टेबल पर चेन्‍नई को पछाड़ते हुए पहले स्‍थान पर पहुंच गई है। दिल्‍ली के कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि हमारा लक्ष्‍य लीग स्‍तर पर पहले या दूसरे स्थान पर अपना सफर खत्‍म करने का है।

पढ़ें:- मुंबई को लगा झटका, विश्‍व कप की तैयारियों के चलते स्‍वदेश लौटा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

पोंटिंग ने कहा, “इस सीजन में हमने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हमारी टीम के लड़के अब खुद पर और एक दूसरे पर विश्‍वास करने लगे हैं। वो अच्‍छा क्रिकेट खेल रहे हैं। कुल मिलाकर हम जहां हैं उससे काफी खुश हैं। हम अपनी सर्वश्रेष्‍ठ स्थिति में बने रहना चाहते हैं। पांच दिन के आराम के बाद वापस आना और बैंगलुरू को हराना काफी शानदार है।”

पढ़ें:- आंद्रे रसेल बने IPL के एक सीजन में छक्‍कों का अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

‘चेन्‍नई को उनके घर में हराना बड़ी चुनौती’ 

TRENDING NOW

चेन्‍नई की टीम ने इस सीजन में अपने घर पर एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दिल्‍ली को अब चेन्‍नई में जाकर वहां मैच खेलना है। पोंटिंग ने इसपर कहा, “चेन्‍नई में जाकर किसी भी टीम को हराना काफी मुश्किल काम है। ऐसे में हमारे लिए ये एक बड़ी चुनौती होने वाली है। हमने कभी ये नहीं देखा की प्‍वाइंट्स टेबल पर हम कहां हैं। हम अच्‍छी तैयारी और प्‍लानिंग के साथ मैदान पर उतरते हैं। हम प्‍ले ऑफ में अपनी जगह बना चुके हैं जो अच्‍छी बात है, लेकिन इससे पहले हमें दो बड़े मुकाबले खेलने हैं। हमारा लक्ष्‍य लीग स्‍तर पर अपनी यात्रा को पहले या दूसरे स्‍थान पर खत्‍म करना है।”