×

CWC 2019: पाक को पस्‍त कर विंडीज ने दर्ज की बड़ी जीत

दो बार की चैंपियन वेस्‍टइंडीज की टीम ने पाकिस्‍तान को 105 रन पर ढेर कर दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 31, 2019 8:04 PM IST

अपने गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के बाद विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल (50) के अर्धशतक की मदद से वेस्‍टइंडीज ने 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान को 7  विकेट से हरा दिया।

पाकिस्‍तान की ओर से रखे गए 106 रन के मामूली लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दो बार की चैंपियन विंडीज टीम ने 13.4 ओवर में यानी 218 गेंद बाकी रहते 3 विकेट पर 108 रन बनाकर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया। गेल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 34 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्‍के लगाए।

पढ़ें: विंडीज गेंदबाजों के सामने पाक बल्‍लेबाजों ने टेके घुटने, बनाया दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर

शाई होप 17 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। डेरेन ब्रावो के रूप में विंडीज ने अपना दूसरा विकेट गंवाया। डेरेन ब्रावो खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उन्‍हें मोहम्‍मद आमिर की गेंद पर बाबर आजम ने कैच किया।

गेल को आमिर ने अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्‍होंने शादाब खान के हाथों गेल को कैच कराया। निकोलस पूरन 34 रन जबकि शिमरोन हेटमेयर 7 रन पर नाबाद लौटे। पाकिस्‍तान की ओर से तीनों विकेट आमिर के खाते में गए।

105 रन पर सिमटी पाकिस्‍तान की पारी

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट पिच गेंदों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया। विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पढ़ें: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई इन टीमों की मुश्किल

पाकिस्‍तान के सिर्फ 4 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। उसके आखिरी छह बल्लेबाज 5.3 ओवर के अंदर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान का यह विश्व कप में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में उसकी टीम 74 रन पर आउट हो गई थी।

भी विकेट विंडीज के तेज गेंदबाजों ने लिए

वेस्टइंडीज की तरफ से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। ओशाने थॉमस ने 27 रन देकर 4 और कप्तान जेसन होल्डर ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन वह ऑलराउंडर आंद्रे रसेल थे जिन्होंने तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए और पाकिस्तान का शीर्ष क्रम झकझोरा। शेल्डन कोट्रेल ने 18 रन देकर एक विकेट लिया।

फखर और बाबर ने 22-22 रन बनाए

पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां और बाबर आजम दोनों ने 22 – 22 रन बनाए। उनके अलावा वहाब रियाज (18) और मोहम्मद हफीज (16) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

अगर 10वें नंबर के बल्लेबाज रियाज ने होल्डर के एक ओवर में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 17 रन नहीं बटोरे होते तो पाकिस्तान तिहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाता।

कैरेबियाई तेज गेंदबाजों ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया। शॉर्ट पिच गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला जिनका शॉट का चयन बेहद खराब था। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 75 रन था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

पेसर कोट्रेल ने लिखी पाक की पतन की कहानी

पेसर कोट्रेल ने पाकिस्तानी पारी के पतन की कहानी लिखी। उनकी शॉर्ट पिच गेंद को हुक करने के प्रयास में इमाम उल हक (दो) ने होप को कैच थमाया। विश्व कप 2015 के बाद अपना केवल तीसरा वनडे खेल रहे रसेल पहले बदलाव के रूप में आए। उनकी पांचवीं गेंद शॉर्ट पिच थी जिसे फखर ने अपने विकेटों पर खेला। उन्होंने इसी तरह की गेंद पर हैरिस सोहेल (8) को विकेट के पीछे कैच कराया।

पढ़ें: विश्‍व कप में पहला ओवर डालने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने इमरान ताहिर

बाबर जब 12 रन पर थे तब शिमरोन हेटमायेर ने उनका कैच छोड़ा लेकिन वह इसमें केवल दस रन और जोड़ पाए। थॉमस की गेंद पर होप ने उनका दर्शनीय कैच लिया। सरफराज अहमद (8) का गलत टाइमिंग से लगाया गया शॉट उनके दस्तानों को चूमकर होप के पास पहुंचा।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई। होल्डर ने नौ गेंद के अंदर सरफराज, इमाद वसीम और हसन अली को आउट किया।