×

भारत ने युवा टेस्ट में श्रीलंका पर शिकंजा कसा, दिया फॉलोऑन

भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाने के बाद घोषित की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 26, 2018 8:06 PM IST

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने क्लीनस्वीप की ओर कदम बढ़ाते हुए दूसरे युवा टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 316 रन पर ढेर करने के बाद फॉलोआन देते हुए दूसरी पारी में उसका स्कोर 47 रन पर तीन विकेट कर दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/twitterverse-questions-adil-rashids-test-comeback-729551″][/link-to-post]

बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहित जांगड़ा (76 रन पर चार विकेट) पहली पारी भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि यतिन मंगवानी (30 रन पर दो विकेट), आयुष बडोनी (39 रन पर दो विकेट) और सिद्धार्थ देसाई (84 रन पर दो विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया।

फॉलोऑन के बाद भी श्रीलंका अंडर 19 टीम को भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में परेशानी हुई और उसने स्टंप तक 47 रन तक तीन विकेट गंवा दिए।

स्टंप के समय नुवानिदु फर्नांडो दो रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कलहारा सेनारत्ने ने अभी खाता नहीं खोला है। श्रीलंका की टीम भारत के पहली पारी के स्कोर से अब भी 250 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

दूसरी पारी में अर्जुन तेंदुलकर को भी एक विकेट मिला।

श्रीलंका की टीम ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 140 रन से की। कल के नाबाद बल्लेबाज एस सूर्याबंडारा (115) ने शतक जड़ा जबकि जीएस दिनुशा ने 51 और सांदुन मेंडिस ने 49 रन की पारी खेली। श्रीलंका के बल्लेबाज 114 .3 ओवर तक टिके रहे।

पहली पारी में विकेट लेने में नाकाम रहे अर्जुन ने दूसरी पारी में चौथे ओवर में के मिशारा को आउट किया। मंगवानी और बडोनी को भी एक-एक विकेट मिला।

TRENDING NOW

भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाने के बाद घोषित की थी।