Bharat Malhotra
Bharat Malhotra अभी cricketcountry.com/hi की टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारत के पास डिजिटल मीडिया का 16 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत श ...Read More
Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 29, 2023 11:37 AM IST
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे इंटरनैशनल सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहला मैच 5 विकेट से जीता. इस मैच में भारत ने बहुत प्रयोग किए. बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा नंबर सात पर खेलने उतरे. और विराट कोहली को तो बैटिंग का मौका ही नहीं मिला. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. खास तौर पर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देने पर राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का शिकार रहे.
भारतीय टीम प्रबंधन ने ईशान किशन को पहले वनडे में बतौर ओपनर आजमाया. ईशान ने मौके को खूब भुनाया. उन्होंने 52 रन बनाए. अब सवाल यह है कि क्या अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईशान को बाहर बैठाया जाएगा. या फिर सैमसन को सूर्यकुमार यादव की जगह अंतिम 11 में जगह दी जाएगी. यादव पहले मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे. वह नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे लेकिन सिर्फ 19 रन ही बना पाए थे.
Starting the ODI series on a winning note 👏 👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/fVbEHRSmAw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
भारत के लिए स्पिनर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया था. कुलदीप यादव की लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिन और रविंद्र जडेजा की बाएं हाथ की फिरकी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब छकाया. यादव ने चार और जडेजा ने तीन विकेट लिए. भारत ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 23 ओवरों में 114 रन पर समेट दिया था. इसके बाद 22.5 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया.
शनिवार का मुकाबला भी बारबाडोस की उसी स्पिन फ्रेंडली विकेट पर है. अब यह देखना होगा कि क्या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम 11 में मौका मिलेगा या नहीं. यादव और चहल की जोड़ी को कभी ‘कुल-चा’ कहा जाता था. लेकिन अब टीम प्रबंधन बहुत कम मौकों पर दोनों को साथ में मौका देता है. हालांकि पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कुलदीप ने कहा भी था कि चहल के साथ उनकी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. चहल ने 72 वनडे इंटरनैशनल में 121 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछला वनडे इंटरनैशनल मुकाबला 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खेला था. इसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे.
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह का बैटिंग ऑर्डर आजमाया उसे लेकर कई सवाल भी उठे. कुछ लोगों ने इसकी तारीफ भी की. रोहित शर्मा बतौर ओपनर नहीं उतरे. शुभमन गिल के साथ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की. इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए. हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और यहां तक कि शार्दुल ठाकुर भी रोहित से पहले बैटिंग के लिए आए.
From hunting in pairs with the ball to summing up @imVkohli's one-handed grab 🙌
— BCCI (@BCCI) July 28, 2023
Presenting Bowling Brilliance from Barbados ft. @imjadeja & @imkuldeep18 😎 – By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/ND2EZ2Lbzz pic.twitter.com/lZbTCq5kV1
वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 12 साल बाद रोहित नंबर सात पर उतरे. विराट कोहली तो ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे. रोहित का कहना था कि वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए आए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे. क्या रोहित इस मैच में भी ऐसे किसी प्रयोग को जारी रखेंगे. और अगर ऐसा करना है कि ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को मौका मिले तो कप्तान को टॉस जीतने की स्थिति में पहले बैटिंग करनी चाहिए ताकि बल्लेबाजों को अधिक क्रीज पर अधिक वक्त बिताने का मौका मिले.
शुभमन गिल को भविष्य का स्टार कहा जा रहा है. इस खिलाड़ी ने अपने स्टोक प्ले और नजाकत से खेल प्रेमियों का दिल जीता है. कमाल की टाइमिंग और आक्रामकता का मेल है गिल के पास. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर गिल का बल्ला शांत ही रहा है. दो टेस्ट मैचों में खेलीं तीन पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर 29 रन नाबाद रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी गिल ने दो पारियों में क्रमश: 13 और 18 रन ही बनाए. गुरुवार को वनडे सीरीज के पहले मैच में भी दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 7 रनों का योगदान दिया. ऐसे में यह भी सवाल है कि क्या प्रयोग के तौर पर गिल को आराम दिया जा सकता है. हालांकि यह एक बड़ा फैसला होगा. और टीम प्रबंधन के लिए ऐसा कर पाना बहुत चुनौतीपूर्ण रहेगा.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.