×

WI vs IND: भारत का दावा मजबूत लेकिन इन 4 सवालों के जवाब मिलने हैं जरूरी

वेस्टइंडीज और भारत के बीच शनिवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर लेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 29, 2023 11:37 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे इंटरनैशनल सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहला मैच 5 विकेट से जीता. इस मैच में भारत ने बहुत प्रयोग किए. बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा नंबर सात पर खेलने उतरे. और विराट कोहली को तो बैटिंग का मौका ही नहीं मिला. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. खास तौर पर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देने पर राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का शिकार रहे.

कैसे बनेगी संजू की जगह

भारतीय टीम प्रबंधन ने ईशान किशन को पहले वनडे में बतौर ओपनर आजमाया. ईशान ने मौके को खूब भुनाया. उन्होंने 52 रन बनाए. अब सवाल यह है कि क्या अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईशान को बाहर बैठाया जाएगा. या फिर सैमसन को सूर्यकुमार यादव की जगह अंतिम 11 में जगह दी जाएगी. यादव पहले मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे. वह नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे लेकिन सिर्फ 19 रन ही बना पाए थे.

चहल को मौका मिलेगा या नहीं

भारत के लिए स्पिनर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया था. कुलदीप यादव की लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिन और रविंद्र जडेजा की बाएं हाथ की फिरकी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब छकाया. यादव ने चार और जडेजा ने तीन विकेट लिए. भारत ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 23 ओवरों में 114 रन पर समेट दिया था. इसके बाद 22.5 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया.

शनिवार का मुकाबला भी बारबाडोस की उसी स्पिन फ्रेंडली विकेट पर है. अब यह देखना होगा कि क्या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम 11 में मौका मिलेगा या नहीं. यादव और चहल की जोड़ी को कभी ‘कुल-चा’ कहा जाता था. लेकिन अब टीम प्रबंधन बहुत कम मौकों पर दोनों को साथ में मौका देता है. हालांकि पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कुलदीप ने कहा भी था कि चहल के साथ उनकी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. चहल ने 72 वनडे इंटरनैशनल में 121 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछला वनडे इंटरनैशनल मुकाबला 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खेला था. इसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे.

क्या जारी रहेगा प्रयोग

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह का बैटिंग ऑर्डर आजमाया उसे लेकर कई सवाल भी उठे. कुछ लोगों ने इसकी तारीफ भी की. रोहित शर्मा बतौर ओपनर नहीं उतरे. शुभमन गिल के साथ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की. इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए. हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और यहां तक कि शार्दुल ठाकुर भी रोहित से पहले बैटिंग के लिए आए.

वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 12 साल बाद रोहित नंबर सात पर उतरे. विराट कोहली तो ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे. रोहित का कहना था कि वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए आए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे. क्या रोहित इस मैच में भी ऐसे किसी प्रयोग को जारी रखेंगे. और अगर ऐसा करना है कि ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को मौका मिले तो कप्तान को टॉस जीतने की स्थिति में पहले बैटिंग करनी चाहिए ताकि बल्लेबाजों को अधिक क्रीज पर अधिक वक्त बिताने का मौका मिले.

TRENDING NOW

शुभमन गिल को क्या हुआ

शुभमन गिल को भविष्य का स्टार कहा जा रहा है. इस खिलाड़ी ने अपने स्टोक प्ले और नजाकत से खेल प्रेमियों का दिल जीता है. कमाल की टाइमिंग और आक्रामकता का मेल है गिल के पास. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर गिल का बल्ला शांत ही रहा है. दो टेस्ट मैचों में खेलीं तीन पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर 29 रन नाबाद रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी गिल ने दो पारियों में क्रमश: 13 और 18 रन ही बनाए. गुरुवार को वनडे सीरीज के पहले मैच में भी दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 7 रनों का योगदान दिया. ऐसे में यह भी सवाल है कि क्या प्रयोग के तौर पर गिल को आराम दिया जा सकता है. हालांकि यह एक बड़ा फैसला होगा. और टीम प्रबंधन के लिए ऐसा कर पाना बहुत चुनौतीपूर्ण रहेगा.