×

WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के सामने क्यों टेक दिए टीम इंडिया ने घुटने? जानें हार के 5 बड़े कारण

भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 11, 2023 8:53 PM IST

वर्ल्ड क्रिकेट में अपने रूतबे के बावजूद भारतीय टीम के आईसीसी खिताब जीतने पर लगा ग्रहण अभी टलने का नाम नहीं ले रहा और अब ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब से वंचित रह गई. जीत के लिये 444 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नजरें विराट कोहली और आईपीएल के ‘वंडर ब्वॉय’ रविंद्र जडेजा पर लगी थी लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को एक ही ओवर में रवाना करके आस्ट्रेलिया की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दी. भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई. आइए जानते हैं टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण…

टॉस जीतने के बावजूद पहले गेंदबाजी करना

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी क्योंकि उन्हें लगा कि गेंदबाज आसमान में छाए बादलों का फायदा उठा सकते हैं. पहले सेशन में टीम इंडिया काफी सफल भी रही लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलने लगी तो भारतीय गेंदबाज बेअसर होते चले गए. यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 450 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए.

अश्विन की खली कमी

रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में वर्ल्ड के नंबर-1 गेंदबाज आर अश्विन को मौका नहीं दिया. रोहित 4 तेज गेंदबाज और एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ मैदान में उतरे. टीम इंडिया ने उस गेंदबाज को खिताबी मुकाबले में जगह नहीं दी जिसने उसे यहां तक पहुंचाया. ओवल की पिच पर अच्छी टर्न देखने को भी मिली लेकिन अश्विन के न होने से इस चीज का फायदा टीम इंडिया नहीं उठा सकी.

टॉप आर्डर रहा फेल

भारतीय टॉप आर्डर बल्लेबाज इस WTC फाइनल में संघर्ष करते ही नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 469 रनों का पीछा करते हुए न रोहित शर्मा का बल्ला चला और न ही विराट कोहली का. चेतेश्वर पुजारा ने भी काफी निराश किया. टॉप आर्डर के फेल होने से सारा का सारा दवाब मिडिल ऑर्डर पर आ गया जिससे टीम इंडिया पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.

स्मिथ-हेड के शतक पड़े भारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़े जबकि भारत की ओर से सिर्फ अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ही 50 का आंकड़ा पार कर पाए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की बल्लेबाज कितनी खराब रही.

लचर रही भारतीय गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजी ने इस खिताबी मुकाबले में काफी निराश किया जिसका स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने जमकर फायदा उठाया और शानदार शतक ठोके. भारतीय गेंदबाज भले ही पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट जल्दी गिराने में सफल रहे लेकिन स्मिथ और हेड की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को पूरे मैच में वापसी नहीं करने दी. उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर विदेशी धरती पर विकटों के लिए तरसते नजर आए. सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट झटके लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट ही झटक सके.

TRENDING NOW