×

IND vs AFG: 6,6,6... शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दीं

इंदौर: शिवम दुबे (Shivam Dube) की भारतीय टी20 इंटरनैशनल टीम में जबर्दस्त तरीके से वापसी हुई है. मोहाली में शानदार हाफ सेंचुरी बनाने के बाद इंदौर में भी दुबे (Dube Half Century) ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई....

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 14, 2024 10:31 PM IST

इंदौर: शिवम दुबे (Shivam Dube) की भारतीय टी20 इंटरनैशनल टीम में जबर्दस्त तरीके से वापसी हुई है. मोहाली में शानदार हाफ सेंचुरी बनाने के बाद इंदौर में भी दुबे (Dube Half Century) ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने धमाकेदार पारी खेली. और इस पारी में उन्होंने 5 चौके और चार छक्के लगाए. और इनमें से तीन तो उन्होंने अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के ओवर में लगाए.

भारत के सामने इंदौर में 173 रन का लक्ष्य था. जिसे उसने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए. अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें फजलहक फारुकी ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने स्कोर को आगे बढ़ाया. कोहली ने 16 गेंद पर 29 रन बनाए. और कोहली के आउट होने के बाद दुबे ने स्कोरिंग को और रफ्तार दी.

India vs Afghanistan 2nd T20I Scorecard

Shivam Dube ने खोले Mohammad Nabi के ओवर में हाथ

10वें ओवर में दुबे ने अपने हाथ खोले. ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान के अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी की गेंद पर दुबे आगे निकलकर आए. वह गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए थे. लेकिन उन्होंने अपना शॉट जारी रखा. आखिर यह काम कर गया. और दुबे ने गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से मैदान के बाहर भेजा.

अगली गेंद पर एक और छक्का. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्लॉग स्वीप किया. इस बार दुबे को गेंद को मैदान के बाहर भेजने में कोई परेशानी नहीं हुई. वह घुटने पर बैठे और गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से बहुत लंबा शॉट मारा.

TRENDING NOW

एक और छक्का. नबी का अनुभव भी इस बल्लेबाज को नहीं रोक पा रहा है. दुबे का बल्ला जमकर हल्ला मचा रहा था. और नबी के पास उन्हें रोकने का कोई रास्ता नहीं था. और ऐसा लगा कि नबी को कुछ समझ नहीं आया. यह बहुत ही खराब गेंद थी. फुल टॉस और इसकी ऊंचाई भी घुटने तक ही थी. दुबे इस मौके को चूकने वाले नहीं थे. उन्होंने काऊ कॉर्नर पर गेंद को मैदान के बाहर भेजा. दुबे ने सिर्फ 32 गेंदों पर 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने गेंदबाजी में 3 ओवर फेंके. उन्होंने 36 रन दिए और एक विकेट लिया.