×

टीम इंडिया के आलोचकों को जवाब, इंग्लैंड पर निशाना- चोपड़ा ने एक ट्वीट से साधे दो निशाने

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से उसकी लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम का बचाव किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - November 22, 2022 10:20 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा भारतीय टीम के बचाव में उतर आए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. चोपड़ा ने ट्वीट कर टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की है. हालांकि चोपड़ा से टीम इंडिया के प्रदर्शन के साथ-साथ खेलने के रवैये को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं.

चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘क्योंकि यहां कई लोग भारतीय क्रिकेट की सफलता गाथा पर विश्वास नहीं करना चाहते हैं. उनके लिए एक फन फैक्ट- इंग्लैंड और भारत ने बराबर आईसीसी ट्रोफी जीती हैं. ‘

TRENDING NOW

भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रोफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी. साल 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रोफी पर कब्जा किया था. उससे पहले 2011 में भारत ने 50 ओवर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. तब उसने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद से भारत कोई आईसीसी ट्रोफी नहीं जीत पाया है. हालांकि 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था. इसके बाद 2017 की चैंपियंस ट्रोफी का फाइनल और 2021 के टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम पहुंची थी.