×

Hanuma Vihari vs ACA Controversy: मैं तो हनुमा विहारी की बात को ही सही मानूंगा: आकाश चोपड़ा ने कर दी सीधी-बात

आकाश चोपड़ा का मानना है कि आंध्र क्रिकेट असोसिएशन और हनुमा विहारी के बीच जो विवाद है उसमें वह क्रिकेटर को ही सही मानेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 28, 2024 4:55 PM IST

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) चर्चा में हैं. आंध्र क्रिेकेट असोसिएशन (ACA) के साथ उनका विवाद चल रहा है. इस बारे में कई तरह की बातें कही जा रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी इस पर अपनी राय रखी है. चोपड़ा ने कहा है कि वह इस मामले में हनुमा विहारी के पक्ष को ही सही मानते हैं.

रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्र टीम की हार के बाद विहारी ने असोसिएशन पर बहुत गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने खुद को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर राज्य क्रिकेट संघ को घेरा था.

अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि उनके मन में विहारी के लिए बहुत सम्मान है. इसके पीछे की वजह बताते हुए चोपड़ा ने कहा कि विहारी ने चोटिल होकर भी आंध्र और भारतीय टीम, दोनों के लिए मैदान पर जोर लगाया है.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह असल में इस पूरे विवाद में हनुमा विहारी के पक्ष पर ही यकीन करेंगे.

चोपड़ा ने कहा, ‘कीचड़ उछाला जा रहा है. दोनों ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं. खिलाड़ियों की बिरादरी से होने की वजह से आप हमेशा खिलाड़ी पर ही विश्वास करना चाहेंगे. हनुमा विहारी कोई भी आम खिलाड़ी नहीं हैं. जब उनके हाथ में फ्रैक्चर था तब उन्होंने आंध्र के लिए एक हाथ से बल्लेबाजी की थी.’

चोपड़ा ने कहा, ‘उनका सफर बहुत शानदार रहा है. उन्होंने आंध्र को क्वॉलिफाइ करने में मदद की. उन्होंने टीम को एकजुट किया. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. चाहे वह सिडनी मैच हो जहां उन्होंने मांसपेशियों में गंभीर चोट होने के बाद अपना करियर दांव पर लगाते हुए बैटिंग की. फिर उन्होंने आंध्र के लिए एक हाथ से बैटिंग की. मैं इस पूरे मामले में मैं विहारी के पक्ष पर विश्वास करना चाहूंगा.’

हनुमा विहारी और आंध्र क्रिकेट असोसिएशन में विवाद

विहारी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा बयान लिखा. इसमें उन्होंने कहा आरोप लगाया कि उन्हें एक खिलाड़ी, जिसके पिता एक राजनेता हैं, से विवाद के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए कहा गया.

मिडल-ऑर्डर के बल्लेबाज ने अपने साथी खिलाड़ियों के दस्तखत वाला एक लेटर भी सोशल मीडियो पर पोस्ट किया. उन्होंने राज्य संघ के अध्यक्ष के साथ इसे साझा किया और यह दिखाया कि उनके पास साथी खिलाड़ियों का समर्थन भी है.

TRENDING NOW

इंडिया टुडे के मुताबिक, 17वे खिलाड़ी केएन प्रुधविराज ने बाद में कहा कि विहारी ने यह सब सहानुभूति हासिल करने के लिए किया है. आंध्र क्रिकेट असोसिएशन ने यह भी दावा किया कि खिलाड़ियों को इस समर्थन पत्र पर धमकाकर दस्तखत करवाए गए थे.