×

'कई बार शरीर...', नितीश रेड्डी की चोट पर आकाश चोपड़ा की गौतम गंभीर को सलाह

Nitish Kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी की इंग्लैंड के खिलाफ चोट पर आकाश चोपड़ा ने कोच गौतम गंभीर को वर्कलोड से जुड़ी एक सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी मुकाबले खेले.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 27, 2025, 11:49 AM (IST)
Edited: Jan 27, 2025, 11:49 AM (IST)

नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs England T20I Series) के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. वह चेन्नई में हुए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी नहीं खेले थे. रेड्डी कोलकाता में हुए मैच में टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. इससे पहले दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उस सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया था.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रेड्डी के वर्कलोड पर खुलकर बात की. चोपड़ा ने कहा कि रेड्डी शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कठोरता के लिए तैयार न हों.

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, ‘नितीश कुमार रेड्डी चोटिल हैं. वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. आप सोच रहे होंगे, ‘आखिर क्या हुआ होगा?’ मैं सोच रहा हूं कि आखिर यह कैसे हुआ होगा. जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो वर्कलोड अलग होता है.’

चोपड़ा ने यह भी कहा कि रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांचों टेस्ट मैच खेले. और शायद इसी वजह से वह चोटिल हो गए हों.

उन्होंने आगे कहा, ‘वर्कलोड और दबाव साथ-साथ चलते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच खेले. उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया. वह लगातार मैदान पर रहे. उन्होंने बल्लेबाजी की और थोड़ी-बहुत गेंदबाजी भी की. इससे काफी असर पड़ता है. मानें या न मानें, वह जवान बच्चा है. कई बार शरीर इतने लंबे समय तक नहीं दबाव झेल पाता.’

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘अचानक आपको अहसास होता है कि चोट लगी है. मुझे लगता है कि कुछ हुआ है. शायद वह इस तरह के वर्कलोड और दबाव के लिए तैयार नहीं थे. और इसी वजह से उन्हें चोट लग गई. शिवम दूबे को नितीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में बुलाया गया है.’

TRENDING NOW

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है. सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.