This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आकाश चोपड़ा को डेविड वॉर्नर का मजाक बनाना पड़ा महंगा, लोगों ने जमकर की खिंचाई
डेविड वॉर्नर भारत दौरे पर अब तक फ्लॉप रहे हैं
Written by Manoj Shukla
Last Published on - September 27, 2017 9:38 AM IST


भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा को डेविड वॉर्नर का मजाक बनाना महंगा पड़ गया। आकाश ने कोशिश तो की थी ट्वीट करके वॉर्नर का मजाक बनाने की लेकिन ट्विटर पर लोगों ने उनकी ही खिंचाई करनी शुरू कर दी और जमकर ट्रॉल किया। दरअसल, आकाश ने ट्वीट करते हुए एक फोटो डाली और लिखा, ”हे डेविड वॉर्नर, ऐसा लगता है कि ये भारत में आपका जुड़वा भाई है।” ये भी पढ़ें: ”मुझसे भी अच्छे ऑलराउंडर हैं हार्दिक पांड्या”
Hey @davidwarner31, you’ve got a twin brother in India, it seems. pic.twitter.com/A6SP6JEaOJ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 25, 2017
atleast tweet something sensible — Bunny (@Tweet2bunny) September 25, 2017
pic.twitter.com/QwlwiSJ2qm — Anusha (@Anu_Sherigar) September 25, 2017
yess..sir he really looks like warner..but from where u have got this pic …???
— ishita.. (@Dtkp15) September 25, 2017
DaybyDay Akash turn Sick — Beard_Waala (@iam_Sharu_shaik) September 25, 2017
From which angle? — Priyank Sanghani (@ipriyanks) September 25, 2017
The person in picture also looks half brother of Shikhar Dhawan ? What do u say? — Rakesh Kumar (@kumarrakesh) September 25, 2017
बस फिर क्या था जैसे ही आकाश ने ये ट्वीट किया वैसे ही लोगों ने आकाश को अपने निशान पर ले लिया। एक यूजर ने लिखा, ”कम से कम कुछ तो अच्छा ट्वीट किया।” एक और यूजर ने लिखा, ”डेक्सटर के डेक्स्टर मॉर्गन भी डेविड वॉर्नर की तरह लगते हैं। क्या आप मानते हैं?” एक और यूजर ने लिखा, ”हां सर, वो सच में डेविड वॉर्नर की तरह लग रहा है। लेकिन आपको ये फोटो कहां से मिली।” एक और यूजर ने लिखा, ”दिन पे दिन आकाश बीमार होता जा रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”किस एंगल से?” एक और यूजर ने लिखा, ”फोटो में दिख रहा इंसान शिखर धवन का भी भाई लग रहा है, आप क्या कहेंगे।”
TRENDING NOW
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर पाए हैं और लगातार फ्लॉप रहे हैं। भारत के खिलाफ वॉर्नर ने अब तक सिर्फ (25, 1, 42) रन बनाए हैं। वॉर्नर भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं। वॉर्नर के रन ना बना पाने का खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को भी उठाना पड़ रहा है और ऑस्ट्रेलिया भारत से लगातार 3 मैच हार चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है।