×

आकाश चोपड़ा को डेविड वॉर्नर का मजाक बनाना पड़ा महंगा, लोगों ने जमकर की खिंचाई

डेविड वॉर्नर भारत दौरे पर अब तक फ्लॉप रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - September 27, 2017 9:38 AM IST

डेविड वॉर्नर (Image courtesy: IANS)
डेविड वॉर्नर (Image courtesy: IANS)

भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा को डेविड वॉर्नर का मजाक बनाना महंगा पड़ गया। आकाश ने कोशिश तो की थी ट्वीट करके वॉर्नर का मजाक बनाने की लेकिन ट्विटर पर लोगों ने उनकी ही खिंचाई करनी शुरू कर दी और जमकर ट्रॉल किया। दरअसल, आकाश ने ट्वीट करते हुए एक फोटो डाली और लिखा, ”हे डेविड वॉर्नर, ऐसा लगता है कि ये भारत में आपका जुड़वा भाई है।” ये भी पढ़ें: ”मुझसे भी अच्छे ऑलराउंडर हैं हार्दिक पांड्या”

 

 

 


बस फिर क्या था जैसे ही आकाश ने ये ट्वीट किया वैसे ही लोगों ने आकाश को अपने निशान पर ले लिया। एक यूजर ने लिखा, ”कम से कम कुछ तो अच्छा ट्वीट किया।” एक और यूजर ने लिखा, ”डेक्सटर के डेक्स्टर मॉर्गन भी डेविड वॉर्नर की तरह लगते हैं। क्या आप मानते हैं?” एक और यूजर ने लिखा, ”हां सर, वो सच में डेविड वॉर्नर की तरह लग रहा है। लेकिन आपको ये फोटो कहां से मिली।” एक और यूजर ने लिखा, ”दिन पे दिन आकाश बीमार होता जा रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”किस एंगल से?” एक और यूजर ने लिखा, ”फोटो में दिख रहा इंसान शिखर धवन का भी भाई लग रहा है, आप क्या कहेंगे।”

TRENDING NOW

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर पाए हैं और लगातार फ्लॉप रहे हैं। भारत के खिलाफ वॉर्नर ने अब तक सिर्फ (25, 1, 42) रन बनाए हैं। वॉर्नर भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं। वॉर्नर के रन ना बना पाने का खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को भी उठाना पड़ रहा है और ऑस्ट्रेलिया भारत से लगातार 3 मैच हार चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है।