×

डैरन लेहमेन को यकीन, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं फिंच

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरन लेहमेन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एरन फिंच के नाम का सर्मथन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 4, 2018 4:39 PM IST

साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एरन फिंच को जल्द ही टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरन लेहमेन ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए फिंच के चयन का समर्थन किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-1st-test-live-cricket-score-live-streaming-4th-day-birmingham-test-732392″][/link-to-post]

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से बातचीत में फिंच ने कहा, “वो टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है, इस बात में कोई शक नहीं है। वो स्पिन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर आत्मविश्वास रखता है। वो आक्रामण का सामना कर सकता है, और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उसके चयन की काफी संभावना है।”

TRENDING NOW

लेहमेन ने बॉल टैंपरिंग के विवाद के बाद कोच पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि उन्होंने माना कि उनके कार्यकाल के दौरान भी फिंच टेस्ट टीम में जगह बनाने के बेहद करीब थे। लेहमेन ने कहा, “वो हमेशा से ही दरवाजा खटखटा रहा था लेकिन लगातार रन नहीं बना पा रहा था। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनसे शेफील्ड शील्ड में अच्छा प्रदर्शन किया। अगर आप उसके आंकड़ें देखें तो वो बेहद करीब है। वो शायद कुछ और शतक लगाकर अपना पक्ष मजबूत कर सकता था लेकिन वो एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में हम काफी बात करते हैं। वो करीब है, जब मैं कोच था तब भी वो करीब था, अब वो और ज्यादा करीब है।”