×

पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे एरोन फिंच के हाथों में टीम की कमान है जबकि मिशेल मार्श और एलेक्स कैरी को उप कप्तान बनाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 5, 2018 10:22 AM IST

पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान कर दिया गया है। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे एरोन फिंच के हाथों में टीम की कमान है जबकि मिशेल मार्श और एलेक्स कैरी को उप कप्तान बनाया गया है।

फिंच ने जिम्बाब्वे के साथ खेली गई हालिया टी-20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान के साथ खेलना है।

टीम चयन के बाद कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, जिस तरह से उन्होंने यूएई में टेस्ट टीम पर अपनी छाप छोड़ी है मैं उससे काफी प्रभावित हूं। हमें पता है वो एक असाधारण खिलाड़ी हैं। इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन इन फॉर्म टी-20 बल्लेबाज हैं।

बल्लेबाज क्रिस लिन और गेंदबाजी नाथन कूल्टर नाइल चोट से उबरकर टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं।

लिन पर लैंगर ने कहा, क्रिस लिन ने हालिया जेएलटी कप में शानदार प्रदर्शन किया है। यहां उन्होंने हमें बताया कि वह कितने विस्फोटक और ताकतवर खिलाड़ी हैं।

तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाना है। दूसरा मैच 26 जबकि आखिरी टी-20 मुकाबला 28 अक्टूबर को होगा।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श (उप कप्तान), एलेक्स कैरी (उप कप्तान), एस्टन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्‍डेरमोट, डार्सी शॉट, बिली स्टेनलेक, मिशल स्टार्क, एंड्यू टाई, एडम जैम्पा