×

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से खुश नहीं ABD, T20 क्रिकेट पर निकाला गुस्सा

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 7, 2024 4:02 PM IST

डरबन। साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलयर्स इस बात से खफा हैं कि हाल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच समाप्त हुई सीरीज में केवल दो टेस्ट मैच ही खेले गये जिसके लिए उन्होंने दुनिया भर में धड़ल्ले से चल रही टी20 लीग को जिम्मेदार ठहराया. डिविलियर्स ने बड़ी सीरीज की वकालत करते हुए कहा कि अगर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम का पता करना है तो ‘कुछ तो बदलना होगा’. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी जिसमें मेजबान टीम ने सेंचुरियन में शुरुआती टेस्ट पारी और 32 रन से जीता जबकि मेहमान टीम ने केप टाउन में सात विकेट से दूसरा टेस्ट मैच जीता.

कुछ तो गलत है

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मैं इससे खुश नहीं हूं कि सीरीज में तीसरा टेस्ट नहीं था। आपको इसके लिए T20 क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराना होगा जो दुनिया भर में खेली जा रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि किसे दोषी ठहराया जाये लेकिन मैं समझता हूं कि कुछ तो गलत है. अगर आप सभी टीमों को प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना चाहते हो और दुनिया में कौन सर्वश्रेष्ठ टीम है, यह देखना चाहते तो कुछ तो बदलाव करना होगा.’’

साउथ अफ्रीका अब फरवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जो भी दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ही होगा. लेकिन जब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए दूसरे दर्जे की टीम की घोषणा की तो सभी काफी हैरान हो गये क्योंकि इसमें ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) नील ब्रांड टीम की अगुआई करेंगे.

TRENDING NOW

टेस्ट क्रिकेट पर दबाव

इस सीरीज की तारीखें एसए20 लीग (साउथ अफ्रीका T20 लीग) के दूसरे चरण के साथ पड़ रही हैं जो 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच खेली जायेगी जिसमें साउथ अफ्रीका के ज्यादातर खिलाड़ी खेल रहे हैं. डिविलियर्स को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट दबाव में है और उन्हें स्वीकार किया कि खिलाड़ी और कोच उन्हीं टूर्नामेंट को चुनेंगे जिसमें अच्छी धनराशि मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘इससे दुनिया भर के क्रिकेट में हलचल मचा दी है और स्पष्ट कर दिया है कि टेस्ट क्रिकेट दबाव में है और यहां तक कि वनडे क्रिकेट भी क्योंकि पूरी प्रणाली ही T20 क्रिकेट की ओर झुक रही है.’’ डिविलयर्स ने कहा, ‘‘खिलाड़ी, बोर्ड और कोच उसी ओर झुकेंगे जहां ज्यादा धनराशि होगी। आप उन्हें दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि वे अपने परिवार के साथ भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. ’’