×

IPL 2023: एबी डिविलियर्स की सूर्यकुमार को बड़ी सलाह, कहा- ऐसा हर बार नहीं होने वाला

एबी डिविलियर्स को लगता है कि सूर्यकुमार शायद अपने करियर के उस दौर में हैं जहां उन्हें यह महसूस करने की जरूरत है कि अपने गियर को कैसे मैनेज किया जाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - April 5, 2023 7:21 PM IST

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को बड़ी सलाह दी है. एबीडी ने कहा है कि सूर्या घबराएं नहीं और अपने बेसिक्स पर टिके रहें. सूर्यकुमार पिछली कुछ पारियों में बल्ले से उस तरह का असर नहीं डाल सके हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 डक पर आउट होने के बाद IPL के अपने पहले मैच में सूर्या सिर्फ 15 रन ही बना सके.

डिविलियर्स को लगता है कि सूर्यकुमार शायद अपने करियर के उस दौर में हैं जहां उन्हें यह महसूस करने की जरूरत है कि अपने गियर को कैसे मैनेज किया जाए. एबी का मानना है कि सूर्या को हर मैच में बड़ा स्कोर बनाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए.

जियो सिनेमा द्वारा आयोजित एक वर्चुअल इंटरेक्शन में एबीडी ने कहा, “सूर्या को घबराना नहीं चाहिए और अपना गेमप्लान नहीं बदलना चाहिए. सालों से जो वो करते आ रहें हैं, उन्हें उसी के साथ रहने की जरूरत है.”

उन्होंने कहा, “जाहिर तौर पर सूर्यकुमार अपने खेल को बिल्कुल अलग स्तर पर ले गए. लेकिन उन्हें यह भी समझने की जरूरत है कि वह हमेशा 40 गेंदों पर 100 रन नहीं बना सकते, ऐसा हर बार नहीं होने वाला है. ये ऐसा कुछ है जिसे मुझे कठिन तरीके से सीखना पड़ा.”

एबीडी ने आगे कहा, “उसे गियर्स को मैनेज करने की जरूरत है. वह शायद इस समय दूसरे गियर में है. इस तथ्य का सम्मान करें कि आप दूसरे गियर में हैं, तीसरे गियर में जाने का रास्ता खोजें और आप वहां से आगे बढ़ सकते हैं.”

TRENDING NOW

यह पूछे जाने पर कि टूर्नामेंट में उनकी नजरें किन युवा खिलाडियों पर टिकी हैं, तो पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम लिया. उन्होंने कहा, “राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. फिर तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस से। दूसरे दिन जब मैंने चिन्नास्वामी में तिलक को दबाव में रन बनाते देखा तो मैं अचंभित था.”