×

'वह ऐसे शॉट खेलता है, जो मैंने कभी नहीं खेले', डिविलियर्स ने की सूर्य कुमार यादव की जमकर तारीफ

डिविलियर्स ने सूर्य कुमार यादव के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि उसके सामने सबसे बड़ा चैलेंज अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - July 3, 2023 6:15 PM IST

सूर्य कुमार यादव की गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. हाल ही में आईपीएल में उनकी तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली थी. मैदान के हर कोने में शॉट लगाने में माहिर भारत के इस बल्लेबाज की तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स से की जाती है. मगर खुद एबी डिविलियर्स का मानना है कि भारत का यह बल्लेबाज ऐसे शॉट्स लगाता है, जो उन्होंने अपने करियर में खुद कभी नहीं खेला.

जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए एबी डिविलियर्स ने सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. डिविलियर्स ने कहा, वह एक लाजवाब बल्लेबाज है, वह कुछ ऐसे शॉट्स खेलता है, जो मैने अपने पूरे करियर में खुद कभी नहीं खेला. उन्होंने कहा कि सूर्य कुमार यादव का बेस्ट अभी आना है और आने वाले दिनों में वह और बेहतर खिलाड़ी बनेंगे. साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, उसे अभी काफी आगे जाना है.

डिविलियर्स ने सूर्य कुमार यादव के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि उसके सामने सबसे बड़ा चैलेंज अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की है. उसे टेस्ट, वनडे और टी-20 के गेम को समझना होगा और उस हिसाब से प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि मेरे और सूर्या के खेल में काफी समानता है, वह जिस तरह से गियर बदलते हैं, तो वह देखना काफी मजेदार होता है. वह मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकते हैं.

सूर्य कुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि वनडे और टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशानजक है. उन्होंने 48 टी-20 मैच में 46.53 की औसत से 1675 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल है. वहीं 23 वनडे में उनके बल्ले से 24.06 की औसत से सिर्फ 433 रन निकले हैं, जिसमें दो अर्धशतक है. वहीं टेस्ट मैच की बात करें तो उन्हें एक टेस्ट में खेलने का मौका मिला था, जिसमें दोनों पारियों को मिलाकर वह सिर्फ आठ रन बना सके.

TRENDING NOW

वहीं दूसरी तरफ एबी डिविलियर्स की बात करें तो साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की थी. डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 20 हजार से ज्यादा रन है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 22 जबकि वनडे में उन्होंने 25 शतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने दो दोहरा शतक भी लगाया है. वनडे में उनके नाम सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने सिर्फ 31 गेंद में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया था.