×

VIDEO: 1 6 6 2 6 6...संदीप शर्मा की जमकर हुई धुनाई..लखनऊ के इस नवाब ने किया धमाका

राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में जमकर धुनाई हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 19, 2025 10:01 PM IST

Abdul Samad 27 Runs in Last Over: आईपीएल 2025 में हर दिन कोई न कोई युवा खिलाड़ी अपना बड़ा नाम बना रहा है. आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ के युवा सितारे अब्दुल समद ने बल्ले से गजब का धमाका मजाया.

अब्दुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 1 ओवर में 27 रन जड़ दिए. उन्होंने यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के सबसे अनुभवी और स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ किया. संदीप की उन्होंने जमकर धुनाई की.

अब्दुल ने संदीप की ऊड़ाई धज्जियां

राजस्थान रॉयल्स के लिए आखिरी ओवर में संदीप शर्मा लेकर आए थे. जब संदीप गेंदबाजी के लिए आए थे तो ऐसा लगा नहीं था कि उनका आखिरी ओवर में हाल कुछ ऐसा होगा. संदीप के ओवर की शुरुआत 1 रन से हुई. पहला रन डेविड मिलर ने लिया और अब्दुल समद स्ट्राइक पर आए. समद को संदीप ने दूसरी गेंद लो फुल टॉस डाली जिसपर वह टूट बड़े. उन्होंने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया.

संदीप ने इसके बाद तीसरी गेंद शॉट बॉल डाली. यह गेंद संदीप ने स्लोअर डाली थी. जिसे अब्दुल ने पहले ही भाप लिया था. संदीप के इस गेंद को समद ने मिड विकेट के ओवर से छक्का ठोका. अब्दुल ने चौथी गेंद पर दो रन लिया. 2 रन देखकर लगा कि अब संदीप आखिरी दो गेंद पर वापसी कर लेंगे.

हालांकि अब्दुल का मूड कुछ और ही था. उन्होंने पांचवीं गेद पर भी बड़ा प्रहार किया और संदीप के आखिरी ओवर में तीसरा छक्का लगा दिया. संदीप इन शॉट्स के बाद कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि वह और क्या करें जिसके बाद फायदा समद ने आखिरी गेंद पर भी उठाया और उसे भी छक्के के लिए भेज दिया. अब्दुल समद ने इस ओवर में चार दमदार छक्के ठोके.

TRENDING NOW

10 गेंद पर समद ने बनाए 30 रन

अब्दुल समद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 गेंद पर 30 रन ठोक दिए. समद ने अपनी पारी में 10 गेंद का सामना करते हुए 4 छक्के लगाते हुए 30 रन बनाए. समद के अंतिम ओवर में किए दमदार प्रहार के दमपर ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 180 रन के स्कोर तक पहुंच पाई.