×

ENG vs IND: 'साई से पहले इसे मिलना चाहिए मौका...', दिग्गज भारतीय ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से की खास अपील

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट से खास अपील करते हुए लीड्स टेस्ट में इस प्रतिभावान खिलाड़ी को मौका देने की बात कही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 19, 2025 4:16 PM IST

Mohammed Kaif on Indian Team: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की धमाकेदार टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस धमाकेदार मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. दूसरी ओर भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी यह अभी साफ नहीं है.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के ऐलान के पहले भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ ने भारतीय मैनेजमेंट को खास सलाह देते हुए कहा कि लीड्स टेस्ट में साई सुदर्शन की जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलना चाहिए.

मोहम्मद कैफ ने मैनेजमेंट को दी खास सलाह

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल से अनुरोध करते हुए कहा, ‘साई सुदर्शन से पहले अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए. ईश्वरन के 27 फर्स्ट क्लास सेंचुरी और 8 हजार से ज्यादा रनों का सम्मान होना चाहिए. सरफराज खान को बाहर करके जिसने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए रन बनाए उन्हें बाहर करके सिलेकर्टर्स ने पहले ही गलती की है. उन्हें ईश्वरन को लीड्स टेस्ट से बाहर रखकर इस गलती तो दोहराना नहीं चाहिए.’

कैफ ने अपने पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया है कि वह चाहते थे कि सरफराज खान को लीड्स टेस्ट में खेलते हुए देखना चाहते थे. हालांकि सरफराज खान को भारतीय टीम के मौजूदा स्क्वॉड में मौका नहीं दिया गया है.

TRENDING NOW

लंबे समय से ईश्वरन कर रहे डेब्यू का इंतजार

अभिमन्यु ईश्वरन पिछले लंबे समय से भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ईश्वरन के डेब्यू का इंतजार फैंस को भी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद हर किसी को पूरी उम्मीद है कि ईश्वरन को इस बार इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा.