×

IPL 2024 : दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद बोले अभिषेक शर्मा , ट्रेविस हेड हमारी टीम में ये बड़ी अच्छी बात है

अभिषेक शर्मा ने कहा की मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर मेहनत की थी जिसका अब मुझे फायदा मिल रहा है. शर्मा ने कहा कि ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी देखने में काफी मजा आता है वो मैच से पहले बात भी करते है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - April 21, 2024 3:57 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 2024 का 35 वां मैच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जोकि उनके लिए घातक साबित हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 266 रन बना दिए थे. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में केवल 199 रन ही बना सकी.

हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ मात्र 12 गेंदो पर ही 46 रन बना दिए थे जिसकी बदौलत हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई. दिल्ली के खिलाफ मैच के अभिषेक ने कई बड़े खुलासे किए.

मैच के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदो पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी. मैच के अभिषेक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं मैच में स्पिनरों और विरोधी टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों को ध्यान में रखकर अपना गेम प्लान बनाता हूं. मैंने इस साल कुलदीप यादव के खिलाफ खूब तैयारी की थी और उनके काफी वीडियो मैंने देखे थे.

अभिषेक शर्मा ने कहा की मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर मेहनत की थी जिसका अब मुझे फायदा मिल रहा है. शर्मा ने कहा कि ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी देखने में काफी मजा आता है वो मैच से पहले बात भी करते है. अभिषेक ने कहा की हमारी किस्मत अच्छी है की ट्रेविस हेड हमारी टीम में है.

TRENDING NOW

टी20 विश्व कप को लेकर क्या बोले

अभिषेक शर्मा बोले की सबको पता है की मैं गेंदबाजी कर सकता हूं .लेकिन पिछले दो सीजन से इंपैक्ट प्लेयर का रुल आ जाने की वजह से टीम में एक गेंदबाज ज्यादा हो जाता है जिससे गेंदबाजी करने का मौका काफी कम मिलता है. अभिषेक ने कहा मैं गेंदबाजी के लिए हमेशा तैयार रहता हूं और जब भी मौका मिलेगा मैं गेंदबाजी करता हुआ नजर आउंगा. टी20 विश्व कप के सवाल पर अभिषेक बोले की इस पर मैंने ट्रेविस हेड से इसको लेकर बात की थी जिसके बाद मेरी सोच बिल्कुल स्षट हो गई है. अभिषेक शर्मा बोले की मैं ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रहा हूं बस मौके मिलने का फायदा उठाने की कोशिश करुंगा.