×

DC vs RR: अभिषेक पोरेल ने राजस्थान के इस गेंदबाज की उड़ाई नींद, 1 ओवर में चौके-छक्के की कर दी बरसात

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने बल्ले से जबरदस्त धमाका करते हुए 1 ओवर में रनों की बरसात कर दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 16, 2025 8:23 PM IST

Abhishek Porel Batting: आईपीएल का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटलस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. दिल्ली के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने मैच के शुरुआत में ही बल्ले से जबरदस्त धमाका किया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

अभिषेक पोरेल ने दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे ओवर में बल्ले से यह जबरदस्त धमाका किया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को आड़े हाथों लिया और उनके इस ओवर में एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए.

चौके-छक्के की पोरेल ने की बरसात

अभिषेक पोरेल ने इस ओवर की शुरुआत शानदार चौके के साथ की. पोरेल को तुषार देशपांडे ने पहली गेंद फुलटॉस दे डाली. जिसका फायदा उठाते हुए पोरेल ने मिड विकेट की ओर शानदार चौका लगाया. इसके बाद पोरेल ने दूसरी गेंद पर भी बड़ा प्रहार किया और देशपांडे की दूसरी गेंद पर भी शानदार चौका लगाया. इन दो चौके के बाद तुषार थोड़े प्रेशर में थे. जिसका भी फायदा पोरेल ने शानदार तरीके से उठाया.

अभिषेक पोरेल को तुषार ने तीसरी गेंद लेंथ वाली डाली जो उनके पैड की ओर जा रही थी. इस पर पोरेल ने शानदार फ्लिक किया और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद भी पोरेल ने बड़ा शॉट लगाने से नहीं चूके उन्होंने चौथी गेंद पर भी चौका जड़ दिया. पोरेल ने पांचवीं गेंद पर मिड विकेट के छोर पर शानदार शॉट लगाया और इस ओवर का चौथा चौका ठोका. पोरेल ने आखिरी गेंद पर 1 रन लिया और तुषार के सामने उन्होंने 23 रन जड़ दिए.

TRENDING NOW

करुण का बल्ला रहा फ्लॉप

इस मुकाबले में करुण नायर का बल्ला नहीं चल पाया. करुण आज किस्मत के फेर में पड़ गए और इस मुकाबले में रन आउट हो गए. पिछले मैच में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले करुण इस मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.