×

दिल्ली एयरपोर्ट पर बदतमीजी के बाद अभिषेक शर्मा का एयरलाइंस पर फूटा गुस्सा

भारत के युवा स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदतमीजी की गई. इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी भी शेयर की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 13, 2025 5:32 PM IST

Abhishek Sharma Troll Indigo Airlines: भारतीय टीम के युव स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ आज दिल्ली एयरपोर्ट पर बदतमीजी की गई. इस मामले की जानकारी खुद अभिषेक शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को दी है.

अभिषेक शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस कारण उनकी फ्लाइट भी मिस हुई. अभिषेक ने इस पूरी घटना के पर एयरलाइंस कंपनी को ट्रोल किया है और गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें लताड़ा है.

अभिषेक ने एयरलाइंस कंपनी को लताड़ा

अभिषेक शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुस्सा जाहिर करते हुए बड़ी बात कही है. अभिषेक ने सीधे रूप से कहा कि उन्हें बिना किसी वजह के एक काउंटर से दूसरे काउंटर की तरफ भेजा गया. जिस कारण उनकी फ्लाइट छूट गई. अभिषेक ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘मेरा दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ अब तक का सबसे खराब अनुभव रहा, और कर्मचारियों का व्यवहार, विशेष रूप से काउंटर मैनेजर सुशमिता मित्तल का, बिल्कुल अस्वीकार्य था.’

अभिषेक ने आगे कहा, ‘मैंने सही काउंटर पर समय पर पहुंचकर चेक-इन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया, और बाद में मुझे बताया कि चेक-इन बंद हो चुका है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई. मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है, और सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन है जिससे मैं कभी भी गुजरा हूं.’

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक को मिला मौका

आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है. अभिषेक को खुद को साबित करने के लिए यह आखिरी मौके की तरह है. दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल को टीम में नहीं रखा है और अभिषेक को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया है. ऐसे में अभिषेक इस मौके को अच्छी तरह से भुनाते हुए बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होनी है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी.