×

TNPL: कप्तान ने कर दिया कबाड़ा, एक ही गेंद पर लुटा दिए 18 रन

उन्होंने एक ही गेंद पर1 8 रन लुटा दिए. इसका खमियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा. उन्होंने कई नो-बॉल फेंकी और उनका ओवर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 14, 2023 10:40 AM IST

सलेम स्पार्टन के कप्तान अभिषेक तंवर ने मंगलवार रात अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर दिया. उन्होंने तमिलनाडु़ प्रीमियर लीग 2023 में चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ कोयंबटूर में खेले गए मैच में  पारी की आखिरी लीगल गेंद पर कुल 18 रन दे दिए. तंवर बीते सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में कुल 26 रन दिए. चेपॉक की टीम ने 5 विकेट पर 217 रन बनाए. संजय यादव ने 12 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए.

अभिषेक ने पारी की आखिरी गेंद पर संजय यादव को बोल्ड कर दिया. हालांकि अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया. यानी अब संजय के पास फ्री हिट थी. तंवर ने एक और नो-बॉल फेंकी जिस पर संजय ने सिक्स लगा दिया. उन्होंने फिर नो-बॉल फेंकी जिस पर बल्लेबाज ने बल्ले से दो रन बना लिए. यानी कुल तीन रन बने. इसके बाद भी बदकिस्मती जारी रही. उन्होंने वाइट फेंकी. और फिर फ्री हिट पर सिक्स लगा दिया.

इससे पहले प्रदोष रंजन पॉल ने 55 गेंद पर 88 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं कप्तान नारायण जगदीशन ने 27 गेंद पर 35 रन की पारी खेली. तंवर का एक गेंद पर 18 रन देना एक लीगल गेंद पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं है.

बिगल बैश लीग में 2013-14 में ट्रेविड ब्रिट ने क्लिंट मैकॉय की एक लीगल गेंद पर 20 रन बनाए थे. भारत के वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी पेसर राणा नावेद-उल-हसन के खिलाफ 2004 में खेले गए वनडे इंटरनैशनल मैच में 17 रन बनाए थे.

सलेम स्पार्टन के कप्तान तंवर ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे इस आखिरी ओवर की जिम्मेदारी लेनी होगी. एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते चार नो-बॉल फेंकना निराशाजनक है. हवा ने भी बहुत ज्यादा सपॉर्ट नहीं किया और इसने बड़ी भूमिका अदा की.’

TRENDING NOW

द स्पार्टन ने इसके जवाब में 9 विकेट पर 165 बनाए. मोहम्मद अदनान खान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. 15 गेंद 47 रन बनाए. और छह छक्के लगाए. चेपॉक की टीम बाबा अपराजित, रॉकी भास्कर और एम. विज्जू अरुल ने एक-एक विकेट लिया.