×

पेसर मुस्‍ताफिजुर की जगह अबुल हसन बांग्‍लादेश टीम में शामिल

अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश की टीमें सीरीज के पहले मैच में 3 जून को देहरादून में भिड़ेंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 30, 2018 8:23 PM IST

अफगानिस्‍तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्‍लादेश ने चोटिल तेज गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान की जगह युवा पेसर अबुल हसन को टीम में शामिल किया है। 22 साल के मुस्ताफिजुर को आइपीएल के दौरान चोट लग गई थी। वह मुंबई टीम का हिस्सा थे। आईपीएल खत्‍म होने के बाद वह राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर से जुड़े थे, लेकिन उन्हें टीम के साथ जुड़ने की अनुमति नहीं दी गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/anshuman-gaekwad-with-krishnamachari-srikkanth-says-ms-dhoni-to-bat-at-no-5-instead-of-no-6-for-odi-team-717115″][/link-to-post]

देहरादून में खेली जाने वाली इस सीरीज में हसन एक जून को बांग्‍लादेशी क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इसी दिन दोनों टीमें इस दौरे पर एक मात्र अभ्‍यास मैच में हिस्‍सा लेंगी। अबुल ने आखिर बार जनवरी में वनडे ट्राई सीरीज में हिस्‍सा लिया था जिसमें बांग्‍लादेश के अलावा श्रीलंका और जिम्‍बाब्‍वे की टीमें शामिल थीं।

वर्ष 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले हसन विकेट के लिए जूझते रहे हैं। उन्‍होंने अब तक 12 इंटरनेशनल मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं। वर्ष 2017 में बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में बतौर लोकल तेज गेंदबाजों में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था। उन्‍होंने डेथ ओवरों में अपने सटीक योर्कर और स्‍लोअर बॉल से सबकों प्रभावित किया था।

TRENDING NOW

हसन ने पिछले वर्ष बीपीएल में 24.40 की औसत से कुल 10 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकोनोमी 8.13 रही। अफगानिस्‍तान के खिलाफ बांग्‍लादेश सीरीज का पहला मैच 3 जून को खेलेगा।