×

'विश्‍वकप के लिए टीम को तैयार करने के लिए करने होंगे ये बदलावा'

बॉल टैंपरिंग विवाद में स्‍टीवन स्‍मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बैन के बाद बुरे दौर से गुजर रहा है क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 1, 2018 10:07 PM IST

तीन बार विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इंग्लैंड दौरे से पहले एलेक्स केरी को विकेटकीपर की जिम्मेदारी देने और एरॉन फिंच को एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपे जाने का समर्थन किया है। गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा कि केरी एक ‘सुपर स्टार’ विकेटकीपर हैं और उन्हें अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले इसी साल इंग्लैंड दौरे के लिए विकेट के पीछे की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। केरी ने पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। टिम पेन के बीमार होने के चलते उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-shreyas-iyer-rishabh-pant-playing-well-but-fail-before-finishing-line-for-dd-707639″][/link-to-post]

गिलक्रिस्ट ने कहा, “यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सहज बदलाव की तरह लगा था जिसे मैं लंबे समय तक याद रख सकता हूं। उन्होंने गाबा में एकदिवसीय मैच खेला था और वह वहीं से हैं। वह एक सुपरस्टार हैं। मुझे लगता है कि उन्हें 50 ओवरों के प्रारूप में खेलना चाहिए। इससे पेन को अपनी जिम्मेदारी को निभाने में मदद मिलेगी क्योंकि उनके पास टेस्ट में एक अतिरिक्त जिम्मेदारी (कप्तान की) है।”

TRENDING NOW

26 साल के केरी ने पिछले साल फरवरी में टी-20 ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी मैच खेले थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पिछले महीने अप्रैल में जारी नए अनुबंध सूची में केरी को भी शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 287 मैच खेलने वाले गिलक्रिस्ट ने केरी के अलावा वनडे कप्तानी के लिए फिंच का समर्थन किया है। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि धोनी ने टेस्ट में बल्लेबाजी, विकेटकीपरिंग और कप्तानी की भूमिका को बखूबी निभाया है।
गिलक्रिस्ट ने कहा, “पेन टेस्ट टीम के लिए अच्छा करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि फिंच को इस समय वनडे टीम का कप्तान होना चाहिए और केरी को टीम में खेलना चाहिए।”