×

कोहली को फिर आउट कर रशीद ने बनाई खास लिस्ट में जगह, पछता रहे होंगे विराट

भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चार विकेट से हरा दिया. कटक में खेले गए मैच में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने कमाल की सेंचुरी लगाई. लेकिन विराट कोहली सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 9, 2025 9:53 PM IST

रोहित शर्मा रविवार को फॉर्म में लौट आए. लेकिन विराट कोहली नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने कमाल की सेंचुरी लगाई. उन्होंने सिर्फ 90 गेंद पर 119 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 12 चौके और सात छक्के लगाए. लेकिन विराट सिर्फ पांच रन बनाकर इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद का शिकार बने. विराट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे. इससे पहले रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के इस दूसरे मैच में चार विकेट से हराया. इसके साथ भी भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने गस एटिकसन की गेंद पर मिड-ऑन पर चौका लगाया. यह कमाल का ऑन-ड्राइव था. लेकिन वह अपनी फॉर्म को आगे नहीं ले जा पाए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने आदिल रशीद की गेंद पर डिफेंस करना चाहा. लेकिन वह चूक गए. लेग स्पिनर की गेंद विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए निकली. मैदानी अंपायर ने कोहली को नॉट-आउट दिया. लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर फिल सॉल्ट को पूरा यकीन था कि कोहली आउट हैं.